
Chris Rock को मुक्का पड़ने के बाद हंस रही थीं Will Smith की पत्नी? सामने आया वीडियो
AajTak
विल स्मिथ ने पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक बनाने के लिए कॉमेडियन क्रिस रॉक को मुक्का मारा था. क्रिस का जोक सुनने के बाद जेडा नाराज नजर आई थीं. लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें क्रिस को मुक्का पड़ने के बाद जेडा स्मिथ को हंसते हुए देखा जा सकता है.
क्रिस रॉक (Chris Rock) को मुक्का मारने के बाद हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) सुर्खियों में बने हुए है. विल स्मिथ ने अकैडेमी से इस्तीफा दे दिया है. ऑस्कर 2022 से अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) को हंसते हुए देखा जा सकता है.
मुक्के के बाद हंसी थीं जेडा?
विल स्मिथ ने पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक बनाने के लिए कॉमेडियन क्रिस रॉक को मुक्का मारा था. क्रिस का जोक सुनने के बाद जेडा नाराज नजर आई थीं. ऑस्कर 2022 के मंच पर विल स्मिथ का ऐसा करना सभी के लिए शॉकिंग बात थी. विल स्मिथ की इस हरकत के बाद उनके और क्रिस रॉक का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. हालांकि अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें क्रिस को मुक्का पड़ने के बाद जेडा स्मिथ को हंसते हुए देखा जा सकता है.
थप्पड़ कांड: विल स्मिथ ने अकादमी से दिया इस्तीफा, बोले- हर परिणाम स्वीकार
यह वीडियो कॉमेडियन और एक्टर Michael Rapaport ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. विल और जेडा को वीडियो में बैठे देखा जा सकता है. ऐसे में क्रिस रॉक को मुक्का मारकर जब विल स्मिथ स्टेज से नीचे आते है तो जेडा आगे झुककर पीछे होती हैं, जैसे वह हंस रही हों. हालांकि वीडियो में ये चीज साफ नहीं है कि जेडा सही में हंस रही हैं या नहीं, क्योंकि वीडियो को सीट के पीछे बैठे शख्स ने बनाया है और इसमें जेडा का चेहरा नहीं दिख रहा है.
Oscars मिलने के बाद Will Smith को जाना पड़ता जेल, जिसे मारा थप्पड़ उसी ने बचाया

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











