
ChatGPT मेकर OpenAI को खरीदेंगे Elon Musk, X को खरीदेंगे Sam Altman? दोनों ने दी एक दूसरे को डील
AajTak
Elon Musk ने OpenAI को खरीदने के लिए 97 अरब डॉलर का ऑफर दिया है. मस्क ने ये ऑफर इन्वेस्टर्स के ग्रुप के साथ मिलकर सैम ऑल्टमैन को दिया है. हालांकि, सैम ने इस ऑफर के लिए शुक्रिया कहते हुए इनकार कर दिया है. इसके बाद उन्होंने उलटा एलॉन मस्क को ट्विटर खरीदने का ऑफर दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
OpenAI पर मुकदमा करने के बाद Elon Musk अब उसके खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. मस्क OpenAI की फाउंडिंग टीम का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने काफी पहले अपने रिश्ते OpenAI से तोड़ दिए थे. ChatGPT के पॉपुलर होने के साथ ही मस्क OpenAI की कमान वापस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो एलॉन मस्क ने इन्वेस्टर्स के एक ग्रुप के साथ मिलकर OpenAI CEO सैम ऑल्टमैन को 97 अरब डॉलर का ऑफर दिया था. हालांकि, ऑल्टमैन ने इस ऑफर से इनकार कर दिया है. यानी उन्होंने OpenAI को बेचने से मना कर दिया है.
वॉल स्ट्रीट जनरल के मुताबिक, मस्क और उनके इन्वेस्टमेंट ग्रुप ने आधिकारिक रूप से OpenAI के बोर्ड को ये प्रपोजल दिया था. उनका मकसद कंपनी का कंट्रोल अपने हाथ में लेकर उसे वापस एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी बनाना था.
यह भी पढ़ें: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Gov, जानें इसकी खासियत
मस्क के वकील Marc Toberoff ने बताया, 'अगर सैम ऑल्टमैन और मौजूदा बोर्ड OpenAI को पूरी तरह से प्रॉफिट के लिए काम करने वाली कंपनी बनाना चाहते हैं, तो ये जरूरी है कि ऐसी टेक्नोलॉजी को छोड़ने के लिए चैरिटी को उचित मुआवजा दिया जाए.'
इसके जवाब में ऑल्टमैन ने X पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में सैम ने लिखा कि शुक्रिया, लेकिन वो कंपनी नहीं बेचेंगे. बल्कि वो ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में जरूर खरीना चाहेंगे. बता दें कि मस्क ने साल 2022 में ट्विटर (जो अब X हो गया है) को 44 अरब डॉलर में खरीदा था.

Lyne ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जो एक ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच है. इसमें कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर मिलता है. इसमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है. इस पर आपको मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड, फिटनेस ट्रैकर और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स दिए गए हैं. सिंगल चार्ज में ये वॉच 12 दिनों के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

विजय सेल्स पर साल की आखिरी सेल शुरू हो गई है. इस सेल का फायदा उठाकर आप विभिन्न फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर Samsung Galaxy S25 5G बेहतरीन ऑफर पर मिल रहा है. इस पर आप कई हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस ऑफर को मिस नहीं करना चाहिए.

CP Plus ने AI इनेबल सिक्योरिटी सॉल्यूशन तैयार करने के लिए अमेरिकी चिपसेट निर्माता कंपनी क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप का ऐलान कर दिया है. अब दोनों कंपनियां मिलकर काम करेंगी और अगले साल के पहले क्वार्टर में लॉन्चिंग करेंगे. कंपनी का दावा है कि इससे सिक्योरिटी बेहतर और कुछ काम AI की मदद से कराए जा सकेंगे.










