
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में ये 5 चीजें सपने में दिखें, तो समझ लें आने वाले हैं अच्छे दिन
AajTak
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि दिनों में देवी के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती है. नवरात्रि में कुछ खास चीजों का सपने में आना भी बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि अगर ये चीजें किसी इंसान को सपने में दिख जाएं तो समझ लीजिए बहुत जल्द उसका भाग्य पलटने वाला है.
Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि के पवित्र दिन चल रहे हैं और इन दिनों में देवी के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती है. नवरात्रि में कुछ खास चीजों का सपने में आना भी बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि अगर ये चीजें किसी इंसान को सपने में दिख जाएं तो समझ लीजिए बहुत जल्द उसका भाग्य पलटने वाला है. आइए जानते हैं कि ये शुभ चीजें कौन सी हैं.
देवी का शेर की सवारी करते दिखना यदि नवरात्रि के दिनों में आपको सपने में देवी मां शेर की सवारी करते दिखाई दें तो समझ लें बहुत जल्द आपके अच्छे दिन आने वाले हैं. यह संकेत है कि बहुत जल्द आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाले हैं. आपके जीवन में चल रही समस्याओं का जल्दी ही निवारण होने वाला है.
सुहाग सामग्री यदि नवरात्रि के दिनों में आपको सपने में सुहाग की सामग्री दिख जाए तो इसे एक शुभ संकेत समझिए. इसका मतलब है कि आपका दांपत्य जीवन सुखद रहने वाला है. आपके शादीशुदा जीवन में मधुरता बढ़ने वाली है. ये संकेत है कि देवी मां की अनुकंपा आप पर बनी हुई है.
सपने में चूड़ी खरीदना यदि नवरात्रि के पवित्र दिनों में आप सपने में खुद को चूड़ी खरीदते हुए देख रहे हैं तो इसे विवाह संबंधी समस्याओं के हल होने से जोड़कर देखा जाता है. जिन लोगों का विवाह होने में अड़चनें आ रही थीं, जल्दी ही उनके द्वार पर कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है. उनका विवाह हो सकता है.
सपने में फल दिखना नवरात्रि के दिनों में यदि सपने में फल देखते हैं या इन्हें खाते हुए देखते हैं तो ये जीवन में खुशहाली का संकेत हो सकता है. इसका मतलब है कि मां दुर्गा आपको किसी कार्य का बहुत ही शुभ फल देने वाली है. कोई बड़ी सफलता भी आपके हाथ आ सकती है.
सपने में दूध की मिठाई नवरात्रि में मां दुर्गा को दूध की मिठाई का भोग लगाया जाता है. यदि नवरात्रि के दिनों में आप दूध से निर्मित चीजों को देखते हैं तो ये किसी कार्य में सफलता का संकेत हो सकता है. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आपके मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है. करियर, कारोबार में लाभ का प्रतिशत बढ़ सकता है.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.











