
Chaitra Navratri: नवरात्रि पर इन चीजों का करें दान, पूरे साल बरसेगी देवी दुर्गा की कृपा
AajTak
Chaitra Navratri: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि खास महत्व है. मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में दान-पुण्य करने से माता दुर्गा भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न होती हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि राशि के अनुसार कौन सी चीजों का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.
Chaitra Navratri Puja: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कल यानी 22 मार्च से हो रही है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व है. नवरात्रि में नौ दिनों तक भक्त मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करते हैं. नवरात्रि का पर्व 22 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च 2023 तक चलेगा. इन सभी नौ दिनों में भगवती की आराधना की जाएगी.
कल से ही नव संवत्सर यानी हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत हो रही है. इस दौरान पुरुषार्थ सिद्धि के लिए दुर्गा पूजन के साथ-साथ सप्तशती का पाठ भी किया जा सकता है. 30 मार्च 2023 को भगवान श्री राम का जन्म यानी रामनवमी मनाई जाएगी. अनेकों सिद्ध एवं शुभ योगों के साथ यह नौ दिन सभी राशि वाले जातकों के लिए फायदेमंद रहेंगे.
सभी नवरात्रों में बेहद खास है चैत्र नवरात्र
नवरात्रि का प्रारंभ गजकेसरी योग, बुधादित्य योग, हंस योग, शश योग, धर्मात्मा और राजलक्ष्मण योग के साथ-साथ उत्तराभाद्रपद नक्षत्र जिसके स्वामी स्वयं शनि है, के साथ हो रहा है, इस वजह से यह पर्व और भी ज्यादा शुभ प्रभाव देने वाला होगा. इसलिए इन नौ दिनों में प्रत्योक राशि के जातक देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना और व्रत रखकर अपने जीवन में आने वाली प्रत्येक समस्या को दूर कर सकते हैं.
मान्यता है कि नवरात्रि के पर्व तथा नव संवत्सर के प्रारंभ की तिथि से ही सृष्टि की रचना का क्रम शुरू हुआ था. विक्रमादित्य पंचांग अर्थात विक्रम संवत भी चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से ही प्रारंभ हुआ था इसलिए नव संवत्सर की शुरुआत के तौर पर मनाया जाता है. चैत्र मास की शुक्ल पक्ष तिथि को रेवती नक्षत्र में विष्कुंभ योग के साथ भगवान के मत्स्य रूप का प्रादुर्भाव भी हुआ था. सतयुग का प्रारंभ भी इसी तिथि से माना जाता है. वैसे तो नवरात्रि का पर्व चारों मासों में मनाया जाता है जिसमें चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ मास की गुप्त नवरात्रि शामिल है लेकिन इन चारों मासों में चैत्र मास की नवरात्रि को विशेष महत्व दिया जाता है जिसे बड़ी नवरात्रि के रूप में भी मनाया जाता है. इसका एक नाम वासंतिक नवरात्र भी है.
नवरात्रि के ये नौ दिन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माने जाते हैं. इन नौ दिनों में भक्त तरह-तरह उपायों से देवी मां को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करते हैं. आइए इंदौर के पंडित गिरीश व्यास से जानते हैं राशि के अनुसार ऐसी कौन सी चीजें है जिनका नवरात्रि में दानकर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










