
Budget 2022-23: जानिए क्यों वित्त मंत्री से बजट में टैक्स स्लैब को तर्कसंगत बनाकर टैक्स का बोझ कम करने की उठी मांग!
ABP News
Budget 2022-23: आम टैक्सपेयर्स को 5 फीसदी से बाद से सीधे 20 फीसदी टैक्स चुकाना पड़ता है. वहीं सुपर रिच कैटगरी को 43 फीसदी तक इनकम टैक्स देना पड़ता है जो कि कॉरपोरेट टैक्स से भी ज्यादा है.
Budget 2022-23: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट एक फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. बजट को लेकर स्टेकहोल्डरों से सुझाव लेने के लिये वित्त मंत्री अलग अलग सेक्टर के प्रतिनिधियों से मिल चुकी हैं. इस बैठक में वित्त मंत्री से आम टैक्सपेयर्स पर टैक्स के बोझ को कम कर उसे तर्कसंगत करने की मांग की गई है. इन मांगों को समझने की कोशिश करते हैं.
क्यों Tax Structure को तर्कसंगत करने की उठी मांग
More Related News
