
Britain's Got Talent के जादूगर David Watson की मौत, घर में मिला शव
AajTak
ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट की जज अमांडा होल्डन ने डेविड को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेविड की एक फोटो शेयर कर लिखा- 'सुनकर दुख हुआ @davidjwatsonbgt नहीं रहे. वे हमेशा मुस्कान बिखेरने के लिए खड़े रहते थे और बहुत जोश था उनमें. हम उन्हें मिस करेंगे.'
ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में 12 बार ऑडिशन दे चुके जादूगर डेविड वॉटसन की मौत हो गई है. डेविड को उनके घर में मृत अवस्था में पाया गया. 62 वर्षीय डेविड के निधन की यह खबर शॉकिंग है. डेविड चेशायर स्थित एल्ट्रिंचम में रहते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत पिछले गुरुवार को हुई है.
More Related News













