
Brian Lara Predicted Afghanistan in Semifinals: ब्रायन लारा ने 1 महीने पहले कैसे कहा- अफगानिस्तान सेमीफाइनल खेलेगी? आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर करीब एक महीने पहले यानी मई में ही वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा ने एक सटीक भविष्यवाणी की थी. लारा ने कहा था कि भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ अफगानिस्तान टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. उन्होंने जब अफगान टीम का नाम लिया तो हर कोई हैरान था. आइए जानते हैं क्या लारा ने आंकड़े देखकर यह बात कही थी...
Brian Lara Predicted Afghanistan in Semifinals: क्रिकेट जगत में कई दिग्गज हैं जो भविष्यवाणी करते हैं कि कौन सी टीम टूर्नामेंट जीत सकती है या फिर सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंच सकती हैं. इस दौरान कई ऐसे भी दिग्गज होते हैं, जिनकी भविष्यवाणी करीब-करीब सच भी होती है. मगर वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा ने एक ऐसी भविष्यवाणी की है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है.
दरअसल, इस समय अमेरिका-वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल वेस्टइंडीज में होने हैं. इस टूर्नामेंट को लेकर करीब एक महीने पहले यानी मई में ही लारा ने एक सटीक भविष्यवाणी की थी.
आखिर ब्रायन लारा ने अफगानिस्तान के बारे में क्या कहा?
लारा ने कहा था कि भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ अफगानिस्तान टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. उन्होंने जब अफगान टीम का नाम लिया तो हर कोई हैरान था. मगर अब अफगानिस्तान टीम ने लारा की यह बात सच साबित करते हुए इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश को हराकर अफगान टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है.
लारा ने मई में कहा था, 'वेस्टइंडीज, भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. चौथे स्थान के लिए मेरा दाव एक डार्कहॉर्स अफगानिस्तान पर है. मैंने ग्रुपिंग देखी नहीं है, लेकिन अफगानिस्तान ने जितने वर्ल्ड कप उसने अतीत में खेले हैं, यह टीम प्रगति की राह पर है और अंतिम चार में जगह बना सकती है.' हालांकि वेस्टइंडीज की जगह साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में एंट्री की है.
अफगानी कप्तान ने भी जताया आभार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












