
Brahmastra: रिलीज के बाद रिव्यूज पढ़ने में 'इंट्रेस्टेड' नहीं Alia Bhatt, बोलीं- फिल्म चलेगी या नहीं...
AajTak
ब्रह्मास्त्र ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जा रही है. फिल्म को लेकर लोग अलग अलग तरह के रिव्यू दे रहे हैं. लेकिन आलिया मानती हैं कि रिव्यू पढ़ने का कोई फायदा नहीं. हर इंसान की अपनी सोच होती है. और फिल्म रिलीज के बाद उसके बज से पता चल जाता है कि वो हिट होगी या नहीं. उन्हें नहीं जानना कि क्या हो रहा है.
अयान मुखर्जी की सुप्रीम डायरेक्टोरियल फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. बॉलीवुड फिल्मों के पड़े सूखे को भी इस फिल्म ने अपनी धुआंधार कमाई से खत्म कर दिया है. हालांकि, फिल्म को मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं. फिर भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ने देश भर में लगभग 300 करोड़ की कमाई कर ली है. जहां दुनिया भर से लोग फिल्म पर भर भर के रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट का कहना है कि वो कोई रिव्यू नहीं पढ़ती हैं. उन्हें पसंद ही नहीं है ये जानना कि पहले दिन या आखिरी दिन क्या हो रहा है.
रिव्यू से बेखबर आलिया
ब्रह्मास्त्र ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जा रही है. वो अलग बात है कि इस फिल्म के आंकड़ों को लेकर भी एक अलग बहस जारी है. फिल्म को लेकर लोग काफी बातें कर रहे हैं. लोग अलग अलग तरह के रिव्यू दे रहे हैं. लेकिन ये जानना शायद थोड़ा डिसएप्वाइंटिंग होगा कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस ही इसे पढ़ना पसंद नहीं करती हैं. एक इंटरव्यू में आलिया इस पर से राज खोला और बताया कि वो फिल्म रिव्यू के बारे में क्या सोचती हैं.
आलिया मानती हैं कि रिव्यू पढ़ने का कोई फायदा नहीं. हर इंसान की अपनी सोच होती है. और फिल्म रिलीज के बाद उसके बज से पता चल जाता है कि वो हिट होगी या नहीं. आलिया ने ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा से बातचीत में कहा- ''मैं रिव्यू नहीं पढ़ती. तब भी जबकि फिल्म के बारे में कुछ अच्छा कहा गया हो. जब बुरा कहा गया हो तब भी नहीं पढ़ती हूं. मैं हेडलाइन्स पढ़ लेती हूं जब लोग मुझे उसे भेजते हैं.''
'मैं सेंस कर लेती हूं'
आलिया ने आगे कहा- ''मुझे नहीं पता लेकिन अपनी पहली ही फिल्म से मुझे एक आम अहसास हो जाता है कि मेरी फिल्म चलेगी या नहीं. फिल्म रिलीज होने के बाद, मैं सेन्स कर लेती हूं. मैं काफी लोगों से मिलकर पूछ लेती हूं. मैं सामने से मिलकर फिल्म का फीडबैक ले लेती हूं, कि वो क्या सोचते हैं. ऐसा नहीं है कि मुझे पढ़ना नहीं है. बस मुझे ये दिन पर दिन पर होने वाले अपडेट्स नहीं जानने कि पहले दिन क्या हुआ फिर 10वें दिन क्या हुआ.''

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











