
#Boycott तो अब हो रहा है... पहले ही भारत का तुर्किए से 63% घट गया है व्यापार, देखें आंकड़े
AajTak
सोशल मीडिया पर लोग भारत सरकार से तुर्किए से व्यापार बंद करने की भी अपील कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि पहले ही भारत और तुर्किए के बीच व्यापार में बड़ी गिरावट आई है. DGCIS के व्यापार डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 से वित्त वर्ष 2024-25 के बीच में व्यापार 63 फीसदी कम हुआ है.
भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में खुलकर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किए और अजरबैजान का पूरे देश में विरोध हो रहा है. तुर्किए के सामानों को आयात करने से कई व्यापारियों ने इनकार कर दिया है. वहीं EseMyTrip जैसे प्लेटफॉर्म ने तुर्किए की यात्रा पर ऑफर देना बंद कर दिया है और लोगों को तुर्किए और अजरबैजान नहीं जाने की अपील की है.
सोशल मीडिया पर लोग भारत सरकार से तुर्किए से व्यापार बंद करने की भी अपील कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि पहले ही भारत और तुर्किए के बीच व्यापार में बड़ी गिरावट आई है. DGCIS के व्यापार डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 से वित्त वर्ष 2024-25 के बीच में व्यापार 63 फीसदी कम हुआ है.
अभी तुर्किए के साथ कितना होता है व्यापार? कारोबारी साल 2024-25 में अप्रैल से फरवरी तक तुर्किए को भारत का निर्यात (Turkey-India Export) 5.2 अरब डॉलर रहा है. यह भारत के कुल एक्सपोर्ट 437 अरब डॉलर का लगभग 1.5 फीसदी है. इसी अवधि के दौरान तुर्किए से भारत का आयात 2.84 अरब डॉलर रहा, जो इस अवधि के दौरान भारत के कुल आयात 720 अरब डॉलर का सिर्फ 0.5 फीसदी हिस्सा है.
अजरबैजान के साथ भारत का व्यापार भारत का एक्सपोर्ट वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अजरबैजान के साथ 86.07 अरब डॉलर है, जो भारत के कुल एक्सपोर्ट का 0.02 फीसदी हिस्सा है. वहीं भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में अजरबैजान के साथ आयात 1.93 अरब डॉलर का किया है, जो कुल शिपमेंट का 0.0002 फीसदी हिस्सा है.
63 फीसदी कम हुआ व्यापार भारत ने पिछले दो कारोबारी सालों में तुर्किए के साथ व्यापार में लगातार कटौती की है. तुर्किए के साथ भारत का कुल ट्रेड कारोबारी साल 2022-23 के स्तर से कारोबारी साल 2024-25 में लगभग 63 फीसदी तक कम हुआ है. यह कारोबारी साल 2022-23 में 5,400.85 मिलियन डॉलर से कारोबारी साल 2024-25 में 2,721.9 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.













