
BMC चुनाव: VBA ने करा दिया कांग्रेस का नुकसान, 16 वॉर्ड में नहीं उतारे उम्मीदवार, बीजेपी को फायदा!
AajTak
बीएमसी चुनाव से पहले विपक्षी एकता की कमजोर कड़ी सामने आ गई है. कांग्रेस-वंचित बहुजन आघाड़ी गठबंधन के बावजूद 16 वॉर्ड में उम्मीदवार न उतार पाने से सियासी समीकरण बिगड़ गए हैं. इसका सीधा फायदा बीजेपी को मिल सकता है.
महाराष्ट्र में होने वाले बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच विपक्षी गठबंधन को झटका लगा है, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिल सकता है. दरअसल, कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA, प्रकाश अंबेडकर) के गठबंधन के बाद जो 62 सीटें VBA को मिली थी, उनमें से 16 जगहों पर वंचित बहुजन आघाड़ी अपना उम्मीदवार ही नहीं दे पाई. इनमें से अधिकांश सीटों पर सामने बीजेपी है.
30 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करने के लिए आखरी वक्त था. लेकिन वंचित बहुजन आघाड़ी को 16 वॉर्ड में कोई भी सक्षम उम्मीदवार नहीं मिले.
बातचीत में VBA के प्रवक्ता सिद्धार्थ मोकले ने कहा, 'जो 16 सीटें हमने कांग्रेस को वापस कर दी है, उनमें से कई सीटों पर सक्षम उम्मीदवार नहीं थे, वहीं कुछ उम्मीदवारों के पास कागजात की भी दिक्कत थी. इसलिए हमने कांग्रेस को इसकी जानकारी दी थी. और उन्हें इन सारी जगहों पर अपने उम्मीदवार उतारने की अनुमति दी.'
हालांकि, कांग्रेस के लिए भी ये धक्के जैसा था. ऐन वक्त पर उम्मीदवारों को ढूंढना, कागजात तैयार कर उनका नामांकन भरना एक बड़ा चैलेंज था.
कांग्रेस ने उन 16 जगहों पर उम्मीदवार उतारे या नहीं, इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हुई है. वहीं कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने इसपर कहा, 'इतने कम समय में 16 जगहों पर उम्मीदवार ढूंढना संभव नहीं था. लेकिन गठबंधन में आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है. अगर वंचित के पास उम्मीदवार नहीं थे, तो कांग्रेस जरूर वहां पर उम्मीदवार देती. लेकिन अब जिन 16 जगहों पर कांग्रेस भी नहीं लड़ रही है, और वंचित भी नहीं लड़ रही है. यह अच्छा संदेश नहीं है.'
जो वॉर्ड कांग्रेस ने वंचित के लिए छोड़े थे, उनमें वॉर्ड नंबर 13 था, जहां पर बीजेपी की रानी द्वेवेदी चुनाव मैदान में है. वॉर्ड नंबर 14 से बीजेपी की सीमा शिंदे ने नामांकन दाखिल किया है. वॉर्ड नंबर 15 से बीजेपी की जिग्ना शाह वॉर्ड नंबर 21 से बीजेपी की लीना देहरकर वॉर्ड नंबर 30 से बीजेपी के धवल व्होरा वॉर्ड नंबर 46 से बीजेपी की योगिता कोली वॉर्ड नंबर 80 से बीजेपी की दिशा यादव वॉर्ड नंबर 84 से बीजेपी की अंजली सामंत वॉर्ड नंबर 85 से बीजेपी के मिलिंद शिंदे वॉर्ड नंबर 108 से बीजेपी की दीपिका घाग वॉर्ड नंबर 177 से बीजेपी की कल्पेशा कोठारी वॉर्ड नंबर 182 से बीजेपी के राजन पारकर वॉर्ड नंबर 195 से बीजेपी के राजेश कांगणे वॉर्ड नंबर 207 से रोहिदास लोंखडे ने बीजेपी के टिकट पर पर्चा भरा है

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










