
BJP के नाराज कार्यकर्ताओं ने अपने ही प्रत्याशी को घर में बंद कर लगाया ताला, जानें वजह
AajTak
नागपुर महानगरपालिका चुनाव में नामांकन वापसी के आखिरी दिन बीजेपी में अजीब स्थिति देखने को मिली. प्रभाग 13 से घोषित प्रत्याशी किसन गावंडे को पार्टी के आदेश पर नामांकन वापस लेना था. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने उन्हें घर में बंद कर ताला लगा दिया. बाद में मध्यस्थी के बाद नामांकन वापस लिया गया.
नागपुर महानगरपालिका चुनाव के दौरान शुक्रवार को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन था. इसी दिन नागपुर से एक अनोखा और चर्चा में रहने वाला मामला सामने आया. भारतीय जनता पार्टी के एक प्रत्याशी को नामांकन वापस लेने के दौरान अपने ही कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी ने महानगरपालिका चुनाव में प्रभाग 13 से किसन गावंडे को उम्मीदवार घोषित किया था. उन्हें पार्टी की ओर से एबी फॉर्म भी दिया गया था. लेकिन अंतिम समय में पार्टी नेतृत्व ने किसन गावंडे को अपना चुनाव नामांकन वापस लेने का निर्देश दिया.
जब इस फैसले की जानकारी इलाके के बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मिली तो वे नाराज हो गए. कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस क्षेत्र से बीजेपी का ही पार्षद चुना जाना चाहिए. इसी नाराजगी में कार्यकर्ताओं ने किसन गावंडे और उनके परिवार को उनके घर में बंद कर दिया और बाहर से दरवाजे पर ताला लगा दिया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
काफी देर तक घर के बाहर हंगामे की स्थिति बनी रही. इस दौरान किसन गावंडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने अपने कार्यकर्ताओं की भावना रखेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि इस इलाके से बीजेपी का पार्षद हो और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.
नाराज कार्यकर्ताओं ने उठाया कदम
दरअसल बीजेपी ने प्रभाग 13 से किसन गावंडे और विजय होले दोनों को उम्मीदवार बनाया था. बाद में पार्टी ने किसन गावंडे से नामांकन वापस लेने को कहा. इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने यह कदम उठाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मौके पर पहुंचकर मध्यस्थी की. काफी समय बाद ताला खुलवाया गया. अंत में किसन गावंडे ने पार्टी के आदेश के अनुसार अपना नामांकन वापस ले लिया. हालांकि कई घंटों तक कार्यकर्ताओं का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

दिल्ली: शास्त्री पार्क हत्याकांड से जुड़े रहे गैंगवार के तार, बिश्नोई गैंग ने लिया हाशिम बाबा का नाम
दिल्ली के शास्त्री पार्क में हुए वसीम हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि वसीम जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के खिलाफ बोल रहा था.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि आतंकवाद से निपटने के लिए भारत किसी बाहरी दबाव को स्वीकार नहीं करेगा. जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद को पानी के बंटवारे जैसे समझौतों से जोड़ते हुए कहा कि अच्छे पड़ोसी संबंध तभी संभव हैं जब आतंकवाद न हो. भारत-पाकिस्तान के रिश्ते हाल ही में आतंकवादी हमलों के कारण और बिगड़े हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का भले ही औपचारिक घोषणा न हुई हो, लेकिन चुनावी अभियान का आगाज हो चुका है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल चुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली है और ममता बनर्जी के दुर्ग को भेदने की प्लानिंग शुरू कर दी है. हालांकि, बीजेपी के लिए बंगाल की चुनाव जंग फतह करना आसान नहीं है?

Magh Mela 2026: भारतीय रेलवे ने माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन के साथ रामबाग और झूसी स्टेशनों पर 14 ट्रेनों का अस्थाई ठहराव बढ़ाया है. रेलवे प्रशासन ने विभिन्न तारीखों में चलने वाली ट्रेनों के लिए अतिरिक्त ठहराव की घोषणा की है, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलियत होगी.









