
Bigg Boss 15: जय भानुशाली पर भड़के सलमान, कहा- शो में उनके होने न होने से नहीं पड़ता फर्क
AajTak
जय भानुशाली एंटरटेनमेंट की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. सलमान उन्हें पर्सनली अच्छे से जानते भी हैं. जय की लोकप्रियता देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि वो इस सीजन के विनर हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शो में कुछ खास नहीं किया. जय जनता और शो के होस्ट की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.
BB15 Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस' टेलीविजन के विवादित शोज में एक है. बिग हाउस में हर दिन नये और बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. जैसे कल तक जिन जय भानुशाली को शो का विनर समझा जा रहा था. आज उनपे ही सलमान खान को भड़कते हुए देख गया. आखिर ऐसा क्या हुआ जो सलमान अचानक से जय भानुशाली से इतना खफा नजर आ रहे हैं?

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












