Bigg Boss 15 क्या सच में राखी सावंत से पक गये हैं रितेश, कहा 'मेरे पास मत आओ'
AajTak
टिकट टू फिनाले की रेस में आगे बढ़ने के लिये कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को हराने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस दौरान राखी, रितेश से कुछ खफा नजर आईं. रितेश भी राखी से इतना चिढ़ गये कि अब राखी के साथ घर में नहीं रहना चाहते. रितेश राखी से कहते हैं कि 'मैं जा के बिग बॉस से बोलता हूं कि मुझे हटाओ.
इन दिनों बिग बॉस हाउस में काफी उथल-पुथल चल रही है. फिनाले में जगह बनाने के लिये दोस्त-दुश्मन और दुश्मन दोस्त बनते जा रहे हैं. घर में हालात ऐसे हैं कि अब राखी सावंत और रितेश के रिश्ते में दरार आती नजर आ रही है. 'टिकट टू फिनाले टास्क' के दौरान रितेश राखी सावंत पर चिल्लाते भी नजर आये. दोनों के बीच आईं दूरियां देख कर लग रहा है कि गेम खत्म होते-होते इनकी शादी मुश्किल में पड़ जायेगी.
More Related News













