
Bigg Boss: फरहाना ने अशनूर को बुलाया 'छिपकली', हसीनाओं में हुई धक्का-मुक्की, कुनिका पर भड़कीं तान्या
AajTak
बिग बॉस में कैप्टेंसी टास्क के दौरान अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच तीखी बहस और झगड़ा हुआ. दोनों के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली. फरहाना ने अशनूर पर कार्ट्स चोरी करने का आरोप लगाया जबकि अशनूर ने भी पलटवार किया. इसके अलावा, तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच भी 1 चम्मच घी को लेकर विवाद हुआ.
टॉप रियलिटी शो बिग बॉस 19 में हंगामा जारी है. बीते एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ. इसमें अशनूर कौर और फरहाना भट्ट कैप्टन बनने के लिए दावेदार चुनी गईं. इस बीच दोनों में भयंकर भिड़ंत हुई. शो में पहली बार उनके बीच कैटफाइट देखने को मिली है.
अशनूर-फरहाना में हुई लड़ाई
टास्क के अनुसार, अशनूर और फरहाना भट्ट दो विरोधी ड्रोन्स हैं. उन्हें राशन के कार्टन की डिलीवरी करनी है. सभी कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा गया है. टास्क के अंत में अशनूर के पास 5 बॉक्स और फरहाना के पास 7 बॉक्स मिले. बिग बॉस ने अनाउंस किया कि फरहाना कैप्टेंसी की दावेदार होंगी.
इस टास्क के बाद दोनों हसीनाओं में जमकर लड़ाई हुई. फरहाना ने अशनूर पर भद्दे कमेंट किए. उन्हें छिपकली बुलाया. फरहाना ने अशनूर पर कार्ट्स को चुराने का आरोप लगाया. वो कहती हैं- मास्टर ने आगे किया है ना तुम्हें. अशनूर ने भी चिल्लाते हुए कहा- फरहाना सब कुछ अंदर (बिग बॉस रूम) रख रही है. खाने के लिए क्या बचेगा. थोड़ा सोचकर खेलो.
तान्या-कुनिका में घी पर छिड़ी जंग

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












