
Bholaa Box Office Collection: अजय देवगन की 'भोला' ने तीसरे दिन किया कमाल, कमाई में आया भारी उछाल
AajTak
फिल्म 'भोला' ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. शुक्रवार को ये आंकड़ा काफी नीचे गिर गया था और फिल्म ने 7.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'भोला' ने रिलीज के तीसरे दिन 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 30.70 करोड़ रुपये हो गया है.
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' थिएटर्स में धमाल मचा रही हैं. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही फैंस का दिल खुश कर दिया था. हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी. अब आखिरकार 'भोला' ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है. इस फिल्म ने शनिवार को छप्पर फाड़ कलेक्शन किया.
फिल्म 'भोला' ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी. शुक्रवार को ये आंकड़ा काफी नीचे गिर गया था और फिल्म ने 7.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि शनिवार का दिन काफी बेहतर रहा. 'भोला' ने रिलीज के तीसरे दिन 12.10 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 30.70 करोड़ रुपये हो गया है.
फिल्म की कमाई में आया ये उछाल काफी अच्छा माना जा रहा है. इसके चलते उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रविवार को भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है. माना जा रहा है कि अपने पहले वीकेंड पर 'भोला' 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. ये बात रविवार के शोज में आने वाली जनता पर निर्भर करती है.
रविवार को इतनी हुई एडवांस बुकिंग
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'भोला' की रविवार की एडवांस बुकिंग शनिवार से बेहतर रही है. फिल्म ने 2.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन एडवांस बुकिंग से कर लिया था. शनिवार की एडवांस बुकिंग के दिन ये आंकड़ा 1.71 करोड़ रुपये था. 2 करोड़ के आंकड़े को पार करना फिल्म के लिए काफी अच्छी बात है. बाकी कमाई थिएटर में जाने वाली ऑडियंस के हाथ में है.
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का रीमेक है. इसमें उनके साथ तब्बू, दीपक डोबरियाल संग अन्य स्टार्स ने काम किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर भी अजय देवगन ही हैं. 'कैथी' से 'भोला' की तुलना पर उन्होंने कहा था कि ये दोनों ही फिल्में काफी अलग हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी फिल्म में कुछ नया दिखाया गया है, जो 'कैथी' में नहीं था. जब आप फिल्म को देखेंगे तो समझ आएगा कि हमने सिर्फ स्टोरी का आईडिया लेकर इसे बनाया है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











