
Bharti Singh returns to work after delivery: 12 दिन के बच्चे को घर छोड़कर काम पर लौटीं भारती सिंह, बोलीं- काम तो काम होता है
AajTak
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह की प्रेग्नेंसी ने कई मिथ और स्टीरियोटाइप तोड़े हैं. अब बच्चा होने के बाद भी भारती सिंह इंस्पायर करना नहीं छोड़ रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि डिलीवरी के 12 दिन बाद ही भारती सिंह काम पर लौट आई हैं. भारती को शुक्रवार को हुनरबाज के सेट के बाहर पैपराजी ने स्पॉट किया.
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) की प्रेग्नेंसी ने कई मिथ और स्टीरियोटाइप तोड़े हैं. अब बच्चा होने के बाद भी भारती सिंह महिलाओं को इंस्पायर करना नहीं छोड़ रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि डिलीवरी के 12 दिन बाद ही भारती सिंह काम पर लौट आई हैं. भारती को शुक्रवार के दिन रियलिटी शो हुनरबाज के सेट के बाहर पैपराजी ने स्पॉट किया.
भारती ने बताई रोने की वजह
पैपराजी से बात करते हुए भारती सिंह (Bharti Singh) ने बताया कि वे बहुत रोई हैं. घर पर छोटे बच्चे को अकेला छोड़ने की वजह से भारती उदास हैं. पर भारती ने ये भी माना कि काम से समझौता नहीं किया जा सकता. कॉमेडियन ने कहा- आज मैं बहुत रोईं. 12 दिन का है बेबी और... लेकिन काम काम है. मानना पड़ेगा काम को लेकर भारती सिंह के जज्बे को सलाम है. भारती ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया है. अस्पताल में भर्ती होने से 1 दिन पहले तक वे काम कर रही थीं.
Ranbir-Alia Wedding: कपूर खानदान की बेटियों ने किया रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का गठबंधन, फोटोज वायरल
रणबीर-आलिया की शादी पर क्या बोलीं भारती?
भारती ने इस दौरान आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी पर भी रिएक्ट किया. भारती ने कहा- दोनों को बहुत बहुत बधाई. हमें बुलाया था लेकिन हम जा नहीं पाएं क्योंकि बच्चा छोटा था ना इसलिए. मालूम हो, 14 अप्रैल को बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी हुई है. ये शादी सिर्फ 50 लोगों की मौजूदगी में हुई. सोशल मीडिया पर बस रणबीर और आलिया की ही शादी की चर्चा है.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












