
BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए किया टीम इंडिया का एलान, धवन कप्तान तो भुवनेश्वर होंगे उपकप्तान
ABP News
इस दौरे पर शिखर धवन टीम इंडिया के कप्तान होंगे, जबकि तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तानी सौंपी गई है. साथ ही चेतन सकारिया, नितीश राणा, देवदत्त पडिकल और कृष्णप्पा गौतम को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इस दौरे पर शिखर धवन टीम इंडिया के कप्तान होंगे, जबकि तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तानी सौंपी गई है. साथ ही चेतन सकारिया, नितीश राणा, देवदत्त पडिकल, ऋतुराज गायकवाड़ और कृष्णप्पा गौतम को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज़ खेलेगी. 13 से 25 जुलाई के बीच खेली जाएगी सीरीज़More Related News
