
BB15: एग्रेशन की हदें पार, Rashami Desai ने जड़ा Devoleena को जोर का थप्पड़, होंगी शो से बाहर?
AajTak
Bigg Boss 15 Promo: टिकट-टू-फिनाले टास्क जीतने के लिए रश्मि और देवोलीना अपनी सालों की दोस्ती को भूल गई हैं. शो के प्रोमो में इसकी झलक साफ तौर पर देख सकते हैं. टिकट-टू-फिनाले टास्क में जीत हासिल करने के जोश में रश्मि और देवोलीना एक बार फिर एक दूसरे से भिड़ गई हैं और इस बार बात हाथापाई पर आ गई.
बिग बॉस के कई सीजन्स यूं तो अपने एंटरटेनिंग फैक्टर और दोस्ती के जाने जाते हैं. लेकिन बिग बॉस 15 सिर्फ लड़ाई-झगड़े, हाथापाई, एग्रेशन और धक्का-मुक्की के लिए ही याद किया जाएगा. सीजन खत्म होने को है, लेकिन घरवालों के बीच की नफरत एक दूसरे के लिए बढ़ती ही जा रही है. बिग बॉस शो में जहां कई दुश्मन दोस्त बनते दिखे हैं, तो इस सीजन में दो पुरानी बेस्ट फ्रेंड रश्मि देसाई और देवोलीना एक दूसरे के लिए आग उगलती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन अब तो रश्मि देसाई और देवोलीना की लड़ाई ने सारी हदें पार कर दी हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












