
BB: सलमान खान ने दिखाया करण कुंद्रा को आईना, पूछा- तेजस्वी के फिनाले में जाने से थी दिक्कत?
AajTak
इस हफ्ते करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच काफी सारा हंगामा देखने को मिला. टिकट टू फिनाले टास्क में राखी सावंत और देवोलीना ने तेजस्वी को सपोर्ट किया था. करण इस बात के खिलाफ थे कि तेजस्वी को राखी और देवोलीना ने चीटिंग करके गेम जिताया. इस बात पर करण और तेजस्वी की ठनी.
बिग बॉस के वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान हफ्ते भर के बवालों पर घरवालों की क्लास लेंगे. सलमान खान के वार में कोई भी घरवाला नहीं बच पाएगा. शनिवार के एपिसोड में दबंग खान के निशाने पर एक बार फिर से आएंगे करण कुंद्रा.
More Related News













