
BB: राहुल वैद्य संग दोस्ती या दुश्मनी? रुबीना ने बताया कैसा रहेगा रिश्ता
AajTak
एक सवाल जिसने सभी का ध्यान खींचा, वो था राहुल वैद्य को लेकर. जिस राहुल से बिग बॉस के घर में रुबीना के सबसे ज्यादा झगड़े हुए, उनको लेकर एक फैन ने पूछा- राहुल आपके दोस्त हैं या फिर दुश्मन.
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने बिग बॉस का सीजन 14 जीत लिया है. शानदार गेम दिखाते हुए रुबीना ने तमाम फैन्स का दिल भी जीता और उनका खेलने का अंदाज भी इंप्रेस कर गया. अब जब शो खत्म हो गया है, रुबीना फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वे अपने फैन्स से सीधी बातचीत कर रही हैं. हाल ही में रुबीना ने सोशल मीडिया पर Ask Me Anything सेशन किया था. फैन्स vs इस सेशन के जरिए एक्ट्रेस से कई तरह के सवाल पूछे. Bigg Boss contestant 😄 #AskRubi https://t.co/MvSzrH7vFh राहुल से दोस्ती या दुश्मनी, रुबीना ने बतायाMore Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












