
B Praak बने पापा लेकिन कुछ देर में आई बुरी खबर, बेटी ने पैदा होते ही तोड़ा दम
AajTak
बी प्राक ने पहले बेबी का स्वागत साल 2020 में किया था. पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था. बी प्राक की शादी चंडीगढ़ में साल 2019 में हुई थी. बेटी ने निधन की बुरी खबर सिंगर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी.
सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर दूसरी बार बेबी गर्ल के पिता बने थे, लेकिन जन्मी बच्ची ने उसी समय दम तोड़ दिया. इस समय सिंगर के घर में मायूसी छाई है. बी प्राक (B Praak) और उनकी पत्नी मीरा बच्चन, दोनों ही बच्चे के आने को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन जन्म के तुरंत बाद बेबी ने दम तोड़ दिया. यह बुरी खबर सिंगर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. उन्होंने इस दुख की घड़ी में सिंगर और उनकी पत्नी की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए गुजारिश की है.
बी प्राक ने लिखी पोस्ट बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बहुत दुख के साथ हम लोग यह अनाउंस कर रहे हैं कि जन्मी बेबी गर्ल का इस दुनिया में आने के एकदम बाद ही निधन हो गया. बतौर पेरेंट्स हम इस समय सबसे बड़ी मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं. हम सभी डॉक्टर्स और स्टाफ मेंबर्स का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने अपनीी पूरी जान लगा दी. हमें सपोर्ट किया. हम सभी इस समय अपने होश में नहीं हैं. बहुत टूटे हुए हैं. हम आप सभी से गुजारिश करते हैं कि हमें हमारी प्राइवेसी बनाए रखने दें. आपके मीरा और बी प्राक."
बी प्राक ने पहले बेबी का स्वागत साल 2020 में किया था. पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था. बी प्राक की शादी चंडीगढ़ में साल 2019 में हुई थी. हाल ही में इनका नया गाना 'ईश्क नहीं करते' रिलीज हुआ है जो बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के बर्थडे पर लॉन्च किया गया है. इस गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है. सॉन्ग काफी इमोशनल है. इस गाने को जानी और बी प्राक ने मिलकर कंपोज किया है.
प्रतीक बच्चन है असली नाम, क्या स्टारडम ने बनाया B Praak? सिंगर का जवाब जीत लेगा दिल
बी प्राक की पत्नी की अघर बात करें तो उनका पूरा नाम मीरा बच्चन है. सरनेम पढ़कर लोग यह मान बैठे हैं कि इनका अमिताभ बच्चन के परिवार से कोई नाता है. ऐसा नहीं है. यह लाइमलाइट से दूर रहना प्रिफर करती हैं. यह पेशे से बतौर एक फिटनेस ट्रेनर हैं. पर्सनल व्लॉग मीरा अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. इनके इंस्टाग्राम पर 51 हजार फॉलोअर्स हैं. अकाउंट भी वैरिफाइड है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










