
Auto sales in May 2022: मई महीने में Tata-Toyota का जलवा, Skoda ने भी दिखाया दम
AajTak
सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मई-2022 में कुल 161,413 कारें बेची. इसमें से कंपनी ने घरेलू बाजार (Domestic Sales) में कुल 128,000 यूनिट्स गाड़ियां बेचीं. जबकि 27,191 कारें एक्सपोर्ट की गईं.
ऑटोमोबाइल्स सेक्टर (Automobile Industry) के लिए बिक्री के लिहाज से मई का महीना बेहतरीन रहा. लगभग सभी कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दरअसल, चिप संकट (Chip Crisis) अब धीरे-धीरे सुलझ रहा है. Maruti Suzuki, Tata Motors, महिंद्रा और Kia की बिक्री में अच्छी खासी बढ़ोतरी रही.
Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मई-2022 में कुल 161,413 कारें बेची. इसमें से कंपनी ने घरेलू बाजार (Domestic Sales) में कुल 128,000 यूनिट्स गाड़ियां बेचीं. जबकि 27,191 कारें एक्सपोर्ट की गईं.
Hyundai Motor Hyundai Motor ने पिछले महीने कुल 51,263 यूनिट्स गाड़ियां बेचीं, जिसमें घरेलू बाजार में 42,293 यूनिट्स और एक्सपोर्ट का आंकड़ा 8970 यूनिट्स रहा. मई-2021 में कुल 30,703 गाड़ियां बिकी थीं. पिछले साल के मुकाबले में मई-2022 में बिक्री 67 फीसदी बढ़ी है.
Tata Motors सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मई में टाटा की कुल 43,341 यूनिट्स कारें बिकीं. सालाना आधार पर बिक्री में 185 फीसदी का इजाफा हुआ है. मई-2021 में कुल 15,181 यूनिट्स गाड़ियां बिकी थीं. महीने दर महीने के आधार पर भी बिक्री में 4.22 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अप्रैल-2022 में कुल 41,587 गाड़ियां बिकी थीं.
वहीं टाटा मोटर्स ने मई-2022 में रिकॉर्ड 3,454 यूनिट्स इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं, जो कि सालाना आधार पर 626 फीसदी ज्यादा है. मई-2021 में केवल 476 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारें बिकी थीं. वहीं टाटा की कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 171 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. पिछले महीने कुल 39,887 वाहन बिके, जबकि पिछले साल समान महीने में 14,705 वाहन बिके थे. कमर्शियल और यात्री गाड़ी को जोड़कर टाटा ने मई में कुल 76210 यूनिट्स सेल कीं.
Mahindra & Mahindra देश की कंपनी Mahindra & Mahindra ने मई में कुल 26,904 गाड़ियां बेची हैं. जो कि सालाना आधार पर 19.4 फीसदी ज्यादा है.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










