
Atal Pension Yojana: मोदी सरकार की ये योजना सुपरहिट, बुढ़ापे का सहारा... पेंशन के लिए 7 करोड़ लोग जुड़े
AajTak
PFRDA के मुताबिक, साल 2024-25 में 1.17 करोड़ से ज्यादा नए लोग इस योजना के साथ जुड़े पिछले तीन सालों से हर साल 1 करोड़ से ज्यादा नए लोग इस योजना में शामिल हो रहे हैं. अब यह योजना लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस योजना के तहत अबतक 44780 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो चुके हैं.
सरकारी स्कीम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथोरिटी (PFRDA) ने जानकारी दी है कि इस सरकारी योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक 7.60 करोड़ से ज्यादा लोगों का नामांकन किया गया है. योजना के 10वें साल में यह एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. यह योजना लोगों को बुढ़ापे में रेगुलर इनकम का लाभ देती है.
PFRDA के मुताबिक, साल 2024-25 में 1.17 करोड़ से ज्यादा नए लोग इस योजना के साथ जुड़े पिछले तीन सालों से हर साल 1 करोड़ से ज्यादा नए लोग इस योजना में शामिल हो रहे हैं. अब यह योजना लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस योजना के तहत अबतक 44780 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो चुके हैं. जबसे इस योजना की शुरुआत हुई है, तबसे इसने हर साल 9.11 फीसदी का रिटर्न दिया है.
महिलाओं की बढ़ रही समझ वित्त वर्ष 2024 से 25 के दौरान करीब 55 फीसदी नए नामांकन में महिलाएं रही हैं. इससे पता चलता है कि महिलाएं अपने फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में सोच रही हैं और पैसे की बचत करके सरकारी योजनाओं में निवेश कर रही हैं. PFRDA ने 2024-25 में कई नए काम किए. उन्होंने पूरे भारत में 32 APY आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किए.
चलाए गए कई प्रोग्राम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) को लेकर कई प्रोग्राम अलग-अलग जगहों पर SLBC और LDM के साथ मिलकर किए गए. बैंक अधिकारियों, कस्टमर्स और आम लोगों के लिए ट्रेनिंग और जागरुकता सेशन भी आयोजित किए गए. इसके अलावा, प्रिंट, रेडियो, टीवी, सोशल मीडिया और सिनेमाघरों में भी ऐड चलाए गए. वहीं महाकुंभ और ICC चैंपियंस ट्रॉफी जैसे मौकों पर रेडियो के माध्यम से जानकारियां दी गईं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कीम से जुड़ सके.
क्या है अटल पेंशन योजना? APY के तहत 60 साल की उम्र से ज्यादा के हर शख्स को हर महीने 1000 रुपये से 5000 रुपये तक की पेंशन मिलती है. यह पेंशन इस बात पर निर्भर करेगी कि उन्होंने योजना में कितना पैसा जमा किया है. अगर कस्टमर्स की मौत हो जाती है तो यही पेंशन उसके पति या पत्नी को मिलती है. अगर दोनों की मौत हो जाती है तो सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाएगा.
ऐसे मिलेगी हर महीने 5000 रुपये पेंशन इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना जरूरी होता है. मतलब अगर आप 40 साल के हैं और अभी भी इसमें निवेश करना शुरू कर देते हैं, तो फिर 60 साल की उम्र होते ही आपको पेंशन मिलने लगेगी. पेंशन का कैलकुलेशन समझने के लिए मान लीजिए आपकी उम्र 18 साल है, तो फिर इस योजना में हर महीने 210 रुपये यानी रोजाना सिर्फ 7 रुपये जमाकर आप 60 के बाद 5000 रुपये महीने पेंशन उठा सकते हैं. वहीं अगर आपको 1,000 रुपये की पेंशन चाहिए, तो फिर आपको इस उम्र में हर महीने महज 42 रुपये जमा कराने होंगे.

India-China Export: भारत ने किया कमाल... चीन को निर्यात में 67% की उछाल, ड्रैगन को भेजी गईं ये चीजें
भारत एक्सपोर्ट सेक्टर में तरक्की हासिल कर रहा है. अमेरिका के साथ ही चीन को भी भारत ने बहुत से समान भेजे हैं. दिसंबर महीने में भारत ने चीन को 67 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया है.












