
Aryan khan के साथ सेल्फी लेने वाले Kiran Gosavi के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, इन आरोपों में घिरे
AajTak
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की तरफ से क्रूज पर की गई छापेमारी में शामिल किरण गोसावी पर 2018 में पुणे में 420 का ममला दर्ज है. किरण गोसवी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 21 साल के चिन्मय देशमुख ( चिन्मय अब 24 के हैं) ने दर्ज करवाया था. तबसे पुणे पुलिस किरण गोसावी को तलाश कर रही है. अब इस शख्स को लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है.
मुंबई ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ सेल्फी लेकर विवादों से घिरने वाले किरण गोसावी अब मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. मुंबई के रहने वाले किरण गोसावी के खिलाफ पुणे पुलिस ने एक लुकआउट नोटिस जारी किया है.
More Related News













