
Arthik Rashifal 28 अगस्त 2024: मकर राशि के नौकरीपेशा अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जानें आज क्या कहती है आपकी राशि
AajTak
Arthik Rashifal august 2024: मकर राशि के नौकरीपेशा बेहतर प्रदर्शन करेंगे. आवश्यक विषयों में सजगता रखेंगे. मेहनत से परिणाम संवरेंगे. अनुशासन पर रखेंगे. व्यवस्था से जुड़ें रहेंगे. व्यापार व्यवसाय सामान्य रहेगा. सोच विचारकर निर्णय लेंगे. रुटीन पर फोकस रखेंगे.
मेष- पराक्रम प्रदर्शन में आगे रहेंगे. सहजता बनी रहेगी. बड़े लक्ष्यों को पूरा करेंगे. पेशेवर सक्रियता बनाए रखेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. संपर्क बढ़ाने प्रयास रहेगा. जनकार्यों से जुड़ेंगे. कार्य व्यापार बढ़त पर रहेगा. संकोच न करें.
वृष- कारोबार में शुभता का संचार बढ़ेगा. विविध लाभ पक्ष में बने रहेंगे. अवसरों को भुनाएंगे. मूल्यवान भेंट मिल सकती है. परिजनों की सुनेंगे. सभी सहायक होंगे. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. साख प्रभाव एवं लोकप्रियता में वृद्धि होगी.
मिथुन- कार्य व्यापार में सबको जोड़कर चलेंगे. साझीदार सहयोगी होंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. वाणिज्यिक स्थितियां प्रभावी होंगी. विभिन्न विषयों पर ध्यान देंगे. कामकाज को बल मिलेगा. नियम पालन बनाए रखेंगे.
कर्क- कामकाज में निरंतरता रखेंगे. लेनदेन में ढिलाई न दिखाएं. मितभाषी बने रहें. कानूनी मामलों में धैर्य दिखाएंगे. रुटीन संवारेंगे. विवाद से दूर रहें. कार्य लंबित रह सकते हैं. जिद जल्दबाजी में न आएं.
सिंह- आर्थिक सफलता का प्रतिशत बढ़ा हुआ रहेगा. चहुंओर उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. प्रभाव में वृद्धि होगी. आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी. प्रबंधन संवरेगा. सोच बड़ी बनाएं. तेजी से मामले हल करेंगे. करियर व्यापार को मजबूती मिलेगी.
कन्या- वाणिज्यिक मामले संवरेंगे. अनुकूलन बना रहेगा. सभी से सहयोग का भाव रखेंगे. करियर कारोबार में सक्रियता रखेंगे. मीटिंग्स में प्रभावी रहेंगे. व्यवस्था मजबूत होगी. चहुंओर शुभता के संकेत बने हुए हैं. स्मार्ट वर्किंग रखेंगे.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












