
Arthik Rashifal 25 जून 2024: कुंभ राशि वाले उधार लेन-देन से बचेंगे, जानें आज क्या कहती है आपकी राशि
AajTak
Arthik Rashifal june 2024:
मेष- आर्थिक पक्ष संवरेगा. योग्यता प्रदर्शन में आगे रहेंगे. विविध योजनाएं गति लेंगी. बड़े प्रयास बनेंगे. महत्वपूर्ण विषय पक्ष में बनेंगे. कारोबार में तेजी रहेगी. लंबित विषय हल होंगे. हितकर परिणाम बनेंगे. भवन वाहन के प्रयास फलेंगे. लगन बनाए रखेंगे.
वृष- अवसरों का लाभ उठाएंगे. जोखिम लेने की सोच रहेगी. लक्ष्यों को पूरा करेंगे. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे. करियर व्यापार पर जोर रखेंगे. महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी. लंबित मामलों में तेजी आएगी. विनम्र रहें. सफलता का प्रतिशत ऊंचा होगा. चहुंओर श्रेष्ठ परिणाम बनेंगे.
मिथुन- अड़चनों पर अनुशासन से अंकुश रखेंगे. विरोधियों से सजग रहें. व्यवस्था पर जोर रखें. परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण रहेंगी. धैर्य विवेक से कार्य सधेंगे. सूझबूझ व सजगता बनाए रहेंगे. उद्योग वाणिज्य में जल्दबाजी न दिखाएं. समर्थन मिलेगा. आय सामान्य रहेगी. जरूरी सूचना मिलना संभव है.
कर्क- उद्योग व्यापार में सफलता का प्रतिशत ऊंचा होगा. जिम्मेदारों से भेंट मुलाकात होगी. कामकाज साधारण बेहतर रहेगा. बड़ी सोच से कार्य संवरेंगे. रचनात्मक प्रयास बढ़ाएंगे. सौदेबाजी में बेहतर होंगे. भूमि भवन के कार्य बनेंगे. योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे.
सिंह- कारोबारी जिम्मेदारियों पर ध्यान देंगे. आय पूर्ववत् रहेगी. नियम बनाए रखेंगे. योजनाएं सहज गति से आगे बढ़ेंगी. उचित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. खर्च निवेश पर अंकुश रखेंगे. लेनदेन में स्पष्ट रहेंगे. कौशल से जगह बनाएंगे. सक्रियता बढ़ाएंगे. करियर के मामले गति लेंगे. चालाक से दूरी रखें.
कन्या- साख सम्मान और आय में वृद्धि होगी. आवश्यक कार्यों में सहयोग समर्थन पाएंगे. भ्रमण मनोरंजन से बचें. महत्वपूर्ण कार्या में सहज रहें. प्रयासो में सक्रियता आएगी. परिणाम सकारात्मक रहेंगे. अनुकूल समय का लाभ उठाएंगे.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











