
Apple Event 2024: ऑल न्यू Apple Pencil Pro लॉन्च, आसानी से मिल जाएगी गुम हुई पेंसिल
AajTak
Apple Let loose event 2024 का आयोजन मंगलवार शाम को हुआ. इस इवेंट के दौरान Apple iPad Air, Apple iPad Pro, Magic Keyboard और Apple Pencil Pro को लॉन्च किया. पेंसिल में Find My सपोर्ट शामिल किया है, जिसकी मदद से गुम पेंसिल खोजी जा सकती है. इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स शेयर की.
Apple Let Loose Event मंगलवार शाम को हुआ. इस इवेंट की शुरुआत Apple CEO Tim COOK ने की. इवेंट की शुरुआत में ही Tim Cook ने Apple Vision Pro के बारे में बताया. इसके बाद Apple iPad Air, Apple iPad Pro, Magic Keyboard और Apple Pencil Pro के बारे एक-एक करके बताया गया.
Apple iPad Pro में कंपनी ने नए चिपसेट, कैमरा और एडिटिंग फीचर को शामिल किया. इसके अलावा Magic Keyboard और Apple Pencil Pro के बारे में बताया. Apple Pencil Pro की कीमत 129 अमेरिकी डॉलर है.
Apple Pencil Pro में कई सेंसर को शामिल किया है. इसको दबाने (स्क्वीज) पर यूजर्स नए टूल्स को एक्सेस कर सकते है, जो एक टाइम सेविंग टूल है. साथ ही इसमें कई नए एडिटिंग टूल्स और शॉर्टकट को शामिल किया है.
Apple Pencil Pro में Apple के Find My टेक्नोलॉजी शामिल किया है. अगर यह पेंसिल किसी वजह से गुम हो जाती है, तो Find My की मदद से आसानी से खोजा जा सकेगा.
Magic Keyboard पर से भी पर्दा उठाया है. यह ऑल न्यू कीबोर्ड iPad Pro के लिए तैयार किया है. यह नए डिजाइन, पहले ज्यादा हल्का और पतला है, जो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देगा. iPad Pro से मैचिंग के लिए इसे दो कलर वेरिएंट में पेश किया है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









