
Anupamaa: शो में आएगा सबसे बड़ा ट्विस्ट, वनराज की तरह पत्नी को धोखा देगा बेटा
AajTak
अनुपमा सीरियल में इस वक्त दो ट्रैक चल रहे हैं. एक ओर जहां खुशियों ने दस्तक दी है. अनुपमा की बहु किंजल मां बनी है. वहीं दुख भरे दिन भी दरवाजे पर खड़े दस्तक देते दिखाई दे रहे हैं. पिता वनराज के नक्शेकदम पर चलते बेटे पारितोष के नाजायज संबध का खुलासा होने वाला है. मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है.
टेलीविजन की दुनिया के फेमस सीरियल अनुपमा में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. पिता के नक्शेकदम पर चलता बेटा भी दिखाई देगा. अनुपमा हर बार की तरह इस बार भी टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. लेकिन अब जो ट्विस्ट आने वाला है वो शायद रिकॉर्ड के सारे नंबर तोड़ देने वाला है. मेकर्स शो को टॉप पर बने रखने के लिए जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं.
अनुपमा मे खुशी और गम एकसाथ अनुपमा सीरियल में इस वक्त दो ट्रैक चल रहे हैं. एक ओर जहां खुशियों ने दस्तक दी है. अनुपमा की बहु किंजल मां बनी है. वहीं दुख भरे दिन भी दरवाजे पर खड़े दस्तक देते दिखाई दे रहे हैं. पिता वनराज के नक्शेकदम पर चलते बेटे पारितोष के नाजायज संबध का खुलासा होने वाला है. मेकर्स ने शो का प्रोमो सोशल मीडया पर अपलोड किया है. वीडियो में अनुपमा अपने बेटे पारितोष को थप्पड़ मारती दिख रही हैं. पारितोष अपने एक्सट्रा मैरिटल की सफाई में कहता कि आप लोग समझते क्यों नहीं. किंजल प्रेग्नेंट थी ऐसे में हसबैंड का किसी और औरत की तरफ अट्रेक्ट होना नॉर्मल है.
वनराज को होगा गलतियों का एहसास
पारितोष के अफेयर का खुलासा राखी करती है. पारितोष अपने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर को फिजिकल नीड का बहाना देकर टालने की कोशिश करता है. बेटे के मुंह से ऐसी बात सुनकर वनराज खड़ा रह जाता है. अनुपमा पारितोष को काफी फटकारती है और कहती है कि अब मैं किंजल से क्या कहूंगी. आने वाले वक्त में वनराज को अपनी गलती का एहसास होते भी दिखाया जा सकता है. पारितोष की गलतियों से वनराज शर्मिंदा होगा, क्योंकि वह भी अनुपमा के साथ ऐसी ही गलतियां कर चुका है.
मानना पड़ेगा कि अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स और भी ज्यादा रोमांचक हो सकते हैं. शो में ड्रामा तो पूरा होगा वहीं साथ-साथ इमोशन्स का तड़का भी भरपूर लगेगा. जहां पारितोष यानी तोषु अपनी हरकतों को सही साबित करने की कोशिश करेगा. वहीं वनराज अनुपमा को दिए दर्द का एहसास करेगा. अनुपमा बेटे को सबक सिखाने का सोचते हुए किंजल के दर्द से भी लड़ती दिखाई देगी. शो में एक्सीडेंट के बाद से ही अनुज कपाड़िया को बीमार दिखाया जा रहा है.
शो में अनुज का एक अलग ही ट्रेक चलेगा. जहां अनुपमा पहले ही बेटे की गलतियों से जूझ रही है. वो एक बार फिर अनुज को लेकर भी परेशान होती दिखाई देगी. शो में एक बार फिर से अनुज की तबीयत बिगड़ने वाली है. अनुज अचानक रात को सोते समय बिस्तर से गिर जाएगा. होश में आने के बाद अनुज किंजल की प्रेग्नेंसी के बारे में अनुपमा से पूछेगा. जहां अनुपमा को एहसास होगा कि अनुज अपनी याददास्त खो चुका है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











