
Android यूजर्स सावधान! सामने आया नया वायरस Android XLoader, खाली कर सकता है बैंक अकाउंट
AajTak
Android स्मार्टफोन यूजर्स को इस समय ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. हाल ही में एक नया मैलवेयर (Malware) सामने आया है, जिसका नाम Android XLoader है. यह स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है. यह मैलवेयर बड़ी ही चालाकी से इंस्टॉल होता है, उसके बाद हैकर्स को ऐप इंस्टॉल करने में भी मदद कर सकता है. यह यूजर्स की जानकारी के बिना चोरी छिपे काम करता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Android यूजर्स की संख्या भारत में करोड़ों हैं. Samsung से लेकर Vivo तक, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android OS) का इस्तेमाल करके अपने हैंडसेट तैयार करते हैं. अब ऐसे ही करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने एक नए टाइप के Malware के बारे में बताया है, जिसका नाम Android XLoader है.
यह मैलवेयर स्मार्टफोन से जरूरी डिटेल्स का एक्सेस ले लेता है. यह SMS का भी एक्सेस ले लेता है और बैकग्राउंड में काम करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है. यह रिपोर्ट्स ब्लीपिंग कंप्यूटर ने McAfee के हवाले दी है.
Android XLoader Malware बड़ी ही आसानी से डिवाइस पर अटैक कर सकता है. इसमें एक SMS मैसेज इंफेक्टेड वेबसाइट URL के साथ आता है. यह मैसेज फोन में Malicious App के लिए रास्ते खोल देता है. दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद हैंडसेट में APK File इंस्टॉल हो जाती है. जैसे मैसेज में आने वाले लिंक पर क्लिक करते हैं, उसके बाद यह काम करना शुरू कर देता है.
यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक
यह लिंक Sideloading टेकनीक का इस्तेमाल करके अन्य सोर्स से एक ऐप इंस्टॉल करा देते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि इसकी जानकारी मोबाइल यूजर्स को भी नहीं होती है. यह मैलवेयर सिर्फ SMS का एक्सेस नहीं लेता है, बल्कि यह ऐप्स को भी ट्रैक कर सकता है. इस टूल्स का इस्तेमाल करके हैकर्स आपको निशाना बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Google CEO सुंदर पिचाई क्यों इस्तेमाल करते हैं 20 स्मार्टफोन? खुद बताई वजह

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










