
Amrapali Dubey Net Worth: भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे कमाई में बॉलीवुड से पीछे नहीं, कुल इतनी है संपत्ति? आलीशान घर और कई महंगी गाड़ियां
AajTak
Amrapali Dubey बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. वे न केवल फिल्मों, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी मोटा पैसा छाप रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी उनकी खूब कमाई हो जाती है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद करते हैं. इसके अलावा स्टेज शो के जरिए भी वे खूब पैसे बनाती हैं.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपनी अदाकारी से फैन्स के दिलों में अलग जगह बनाने वाली आम्रपाली ने फिल्मों से ताबड़तोड़ कमाई की है. करोड़ों की संपत्ति (Amrapali Dubey Net Worth) के साथ वे एक राजकुमारी के जैसा जीवन जीती हैं. यही नहीं उन्हें महंगी और लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है और उनके कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू से लेकर कई कारें मौजूद हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं आम्रपाली टीवी से शुरुआत कर Amrapali Dubey ने देखते ही देखते भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जिसके चलते पूरा देश उन्हें जानता -पहचानता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली ने साल 2014 में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी थी. उन्होंने अपने शुरुआत से ही दर्शकों को अपनी ओर खींचा और अपनी मेहनत के दम में भोजपुरी इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेस में शामिल हो गईं.
40 करोड़ की संपत्ति है आम्रपाली के पास! इंडस्ट्री में कम समय में ही बड़ी लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्रियों में आम्रपाली दुबे का नाम भी शामिल है. भोजपुरी फिल्मी कलाकारों की कमाई से संबंधित रिपोर्ट्स पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है भोजपुरी सिनेमा की ब्यूटी क्वीन एक फिल्म के लिए 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करती हैं. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते लेकिन एक अनुमान के मुताबिक, भोजपुरी स्टार की कुल नेटवर्थ तकरीबन 25 करोड़ रुपये के आस-पास है.
स्टेज शो और Social Media से भी कमाई आम्रपाली दुबे बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. वे न केवल फिल्मों बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी मोटा पैसा छाप रही हैं. उन्हें अपने ऐड में लेने वालों की लाइन लगी रहती है, तो दूसरी ओर सोशल मीडिया के जरिए भी उनकी मोटी कमाई हो जाती है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को फैन्स खूब पसंद करते हैं. हालांकि, वे इंस्टाग्राम या फिर अन्य प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो पोस्ट करने का कितना चार्ज करती हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है. इसके साथ ही स्टेज शो के जरिए वे खूब पैसे बनाती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आम्रपाली एक शो के लिए करीब 3 से 4 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस के पास कई लग्जरी गाड़ियां करोड़ों की नेटवर्थ के साथ आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की सबसे कमाऊ एक्ट्रेस में शामिल हैं. उन्होंने फिल्मी करियर शुरू करने के महज चार साल बाद 2019 में आलीशान फ्लैट खरीदा था, जिसकी कीमत करोड़ों में है. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल में चार-चांद लगाता है एक्ट्रेस का शानदार कार कलेक्शन. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें महंगी गाड़ियों का शौक है और उनके पास BMW, Range Rover और Toyota Fortuner समेत कई गाड़ियां हैं.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










