
Air india की दिल्ली से सिडनी जा रही फ्लाइट ने हवा में खाए झटके, कई यात्रियों को आईं चोटें
AajTak
एयर इंडिया की फ्लाइट B787-800 ने दिल्ली से सिडनी के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन हवा में अचानक तेज झटके लगने लगे. इस दौरान 7 यात्रियों को हल्की चोटें आईं. इसके बाद उन्हें फ्लाइट में ही क्रू द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया.
एयर इंडिया (Air india) की दिल्ली से सिडनी जा रही फ्लाइट में अचानक तेज झटके लगने लगे. इसके चलते 7 यात्रियों को चोटें आई. इसके बाद क्रू ने फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक डॉक्टर और नर्स की मदद से फर्स्ट एड उपलब्ध कराया.
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट B787-800 ने दिल्ली से सिडनी के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन हवा में अचानक तेज झटके लगने लगे. ये झटके इतनी तेज थे कि इस दौरान 7 यात्रियों को चोटें आईं. इसके बाद उन्हें फ्लाइट में ही क्रू द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया.
एयर इंडिया द्वारा सिडनी में एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई. हालांकि, सिर्फ तीन यात्रियों को इसकी जरूरत पड़ी. लेकिन गनीमत रही कि किसी भी यात्री को हॉस्पिटल में भर्ती नहीं करना पड़ा.
DGCA ने बताया कि हादसा मंगलवार को हुआ. घायल यात्रियों को सिडनी एयरपोर्ट पर मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई. हालांकि, किसी यात्री को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी.
विमानन कंपनी एयर इंडिया ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. एयर इंडिया की ओर से बताया गया, 16 मई 2023 को दिल्ली से सिडनी जा रही उड़ान AI302 में बीच हवा में अशांति का सामना करना पड़ा था. इससे यात्रियों को असुविधा हुई. लेकिन उड़ान ने सिडनी में सुरक्षित लैंडिंग की. इसके बाद यात्रियों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई. हालांकि, किसी को एडमिट करने की जरूरत नहीं पड़ी.
इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री को बिच्छू ने काट लिया था. यह घटना एयर इंडिया की नागपुर से मुंबई जा रही फ्लाइट में हुई थी.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











