
Abhinandan के सम्मान 'Vir Chakra' से Pakistan को लगी मिर्ची
AajTak
Abhinandan Vir Chakra से हुए सम्मानित तो Pakistan को लगी मिर्ची. भारतीय वायुसेना के Group Captain Abhinandan Varthaman के Vir Chakra से सम्मानित होने की खबर पाकिस्तानी Media में भी सुर्खियां बटोर रही है. साल 2019 में Balakot AirStrike के बाद Abhinandan ने एक पाकिस्तानी F-16 Fighter Jet को अपने MIG-21 Bison Fighter plane से मार गिराया था. हालांकि, इस दौरान उनका लड़ाकू विमान भी Damage हो गया था. उनका विमान Pakistan की सीमा में Crash हो गया जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया. बाद में भारत के दबाव में Pakistan ने करीब 60 घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया था. देखिए.

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर स्नान और दान केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का विशेष अवसर माना जाता है. सही मुहूर्त में विधिपूर्वक स्नान-दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं कि आज मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त कितने बजे तक रहने वाला है और यह भी जानेंगे कि स्नान दान के लिए कौन से अबूझ मुहूर्त मिलने वाले हैं.










