
AAP नेता-सिंगर अदनान सामी भिड़े, Twitter पर तू-तड़ाक पर उतरे
AajTak
अदनान सामी ने पंजाब सीएम का वीडियो शेयर कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. इस पर वह आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने निशाने पर आ गए. इसके बाद दोनों के बीच जंग छिड़ गई.
सिंगर अदनान सामी और आप विधायक नरेश बाल्यान के बीच ट्विटर पर जोरदार जंग छिड़ गई. दोनों तू-तड़ाक पर उतर आए. एक तरफ जहां आप विधायक ने सिंगर को 'पाकिस्तानी आर्मी के नसल' का बताया. तो वहीं अदनान ने उन्हें इंडिया से वफादारी का पाठ पढ़ाया.
दरअसल, अदनान सामी ने 10 मई को पंजाब के सीएम भगवंत मान का एक वीडियो शेयर किया था. इस में वह 'हार्वर्ड' को 'हेयवर्ड' कहते सुने जा सकते हैं. अदनान ने लिखा- पंजाब टीचर्स को ‘Hayward’ से नीचे के संस्थानों में ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी... कूल
अदनान के ट्वीट पर दिल्ली के उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा- पाकिस्तानी आर्मी के नसल हमारे देश के अंदरूनी मामले में टांग न अड़ाए. पाकिस्तान जा कर बोल.
आप विधायक के ट्वीट को कोट करते हुए सिंगर ने जवाब में लिखा- जब किसी इंसान के पास और कोई जवाब ना हो, तो वह जहालत पर उतर आता है और उसकी सोच फिर आम या पैदल हो जाती है.
नरेश बाल्यान ने फिर जवाब दिया और अदनान के गानों पर सवाल उठा दिए. उन्होंने लिखा- तुम्हारी मजबूरी समझ सकता हूं 'एक्स पाकिस्तानी', तुम पैदा हुए इंग्लैंड में, वहां नाक से गाए हुए गाने को सड़क पर खड़ा कोई भिखारी भी नहीं सुनेगा, तो तुम्हें इंडिया आना पड़ा, अब यहां तुम जैसे पाकिस्तानी को मोदी सरकार ने नागरिकता दे दिया तो वफादारी भी तो दिखानी होगी न...
आखिर में अदनान ने नरेश बल्यान को इंडिया से वफादारी का पाठ पढ़ाया. लिखा- तो तुम यह कह रहे हो कि हमारा हिंदुस्तानी म्यूजिक से इंग्लैंड तुम्हारी नजर में बहुत बड़ी अथॉरिटी है, जो इंडिया के 1.2 बिलियन लोगों से ज्यादा अक्लमंद है? वाह, गोरे चले गए और गधे छोड़ गए!! कभी तुम भी कोशिश करो इंडिया से वफादारी...बहुत प्यार मिलेगा!!

Akai ने अपने लेटेस्ट वॉशिंग मशीन रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की लेटेस्ट रेंज टॉप लोड ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की है, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आती है. इसमें 7.5Kg से लेकर 12Kg तक की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन मिलती है. इनमें इन-बिल्ट हीटर, मैजिक फिल्टर टेक्नोलॉजी समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें.

Tesla ने पिछले साल जुलाई में अपनी Model Y इलेक्ट्रिक कार के साथ इंडिया में एंट्री की थी. पूरी तरह से इंपोर्ट कर के लाई जा रही इस कार पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लग रही है, जिसके चलते इसकी कीमत काफी ज्यादा है. शुरुआत में लोगों ने टेस्ला में दिलचस्पी दिखाई, लेकिन ख़बर है कि कई लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी है.

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर स्नान और दान केवल परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का विशेष अवसर माना जाता है. सही मुहूर्त में विधिपूर्वक स्नान-दान करने से सूर्यदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो आइए जानते हैं कि आज मकर संक्रांति पर स्नान-दान का शुभ मुहूर्त कितने बजे तक रहने वाला है और यह भी जानेंगे कि स्नान दान के लिए कौन से अबूझ मुहूर्त मिलने वाले हैं.










