
Aamir Khan को थी शराब की लत, एक बारी में पूरी बोतल कर देते थे खत्म, एक्टर ने बयां किया किस्सा
AajTak
आमिर खान ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था, जब वह शराब के आदी हो गए थे. कई बार तो वह पूरी बोतल एक बार में खत्म कर दिया करते थे. वह जानते थे कि उनकी यह आदत सही नहीं. ऐसे में उन्होंने शराब की आदत को छोड़ना ठीक समझा.
आमिर खान इंडस्ट्री के लव्ड एक्टर्स में आते हैं. इन्हें मिस्टर पर्फैक्शनिस्ट भी कहा जाता है. एक्ट्रेस की अगर करियर जर्नी पर गौर फरमाया जाए तो उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. समय रहते आमिर खान ने कई बार अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से भी डिस्कस किए हैं, वह भी खुलकर. हाल ही में एक्टर ने अपना बर्थडे सेलिब्रिट किया. इस दौरान एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था, जब वह शराब के आदी हो गए थे. कई बार तो वह पूरी बोतल एक बार में खत्म कर दिया करते थे. वह जानते थे कि उनकी यह आदत सही नहीं. ऐसे में उन्होंने शराब की आदत को छोड़ना ठीक समझा.
आमिर खान ने बयां किया किस्सा आमिर खान ने बताया, "मैं आप लोगों को गुड न्यूज देना चाहता हूं. मैं अक्सर शराब का सेवन करता था, लेकिन अब मैंने तय कर लिया है कि मैं शराब को हाथ तक नहीं लगाऊंगा, वह भी पूरी जिंदगी. कई लोग दो पेग लेते हैं और वह ठीक रहते हैं. मैं कभी ऐसा व्यक्ति रहा ही नहीं जो रोज पीता हो. मैं कभी-कभी पीता था, लेकिन जब भी पीने बैठता था तो कई बार पूरी बोतल खत्म कर देता था. मुझे लगा कि यह सही चीज नहीं है."
रक्षाबंधन पर आमिर खान ने कराई बुकिंग, 11 अगस्त रिलीज होगी 'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर खान ने आगे कहा कि जब आपके अंदर किसी चीज को लेकर नफरत भरी होती है तो आप कई चीजें कहते हो, जिसका आपको बाद में अहसास होता है कि नहीं कहना चाहिए था. लगता है कि मैं ऐसा कैसे कह सकता हूं या कर सकता हूं. अभी तक वैसे मेरे साथ ऐसा कुछ मेजर हुआ नहीं है, लेकिन शराब पीने के बाद इंसान अपने कन्ट्रोल में नहीं होता. वह मुझे अहसास ठीक नहीं लगा. हर उस चीज से दूर रहना चाहिए जो आपको कन्ट्रोल करती हो. मुझे लगता है कि मैं शराब को कन्ट्रोल नहीं कर सकता. शराब मुझे कन्ट्रोल करती है, ऐसे में मैंने सोचा कि इसे त्याग दूं.
किरण राव से तलाक, फातिमा संग अफेयर के चर्चे, पहली बार आमिर खान ने बताया सच
आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैं. यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है. फिल्म में करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि यह 11 अगस्त को रिलीज होगी. आमिर खान इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. लॉकडाउन और कोरोनावायरस के कारण यह फिल्म रिलीज होने से लगातार पोस्टपोन हो रही है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











