
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 नवंबर, 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 17 नवंबर 2023 की खबरें और समाचार: आज मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों और छत्तीसगढ़ की बची हुई 70 सीटों के लिए मतदान जारी है.एलीपीजी का कॉमर्शियल सिलेंडर 50 रुपये से अधिक सस्ता हो गया है. आज से छठ का महापर्व शुरु हो रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा.
आज मध्य प्रदेश की सभी सीटों और छत्तीसगढ़ की बची हुई सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है. एमपी में कुछ जगहों पर बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों में भिडंत की खबर सामने आई है. छठ पर्व से पहले एलपीजी का कॉमर्शियल सिलेंडर 50 रुपये से अधिक सस्ता हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा. आज से छठ का महापर्व शुरु हो रहा है. पढ़ें आज की पांच प्रमुख खबरें -
MP-CG Voting Live Updates: MP की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर वोटिंग जारी, नरेंद्र तोमर की दिमनी सीट पर फायरिंग मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज मतदान जारी है. एमपी के इंदौर, दिमनी, झाबुआ और भिंड, जबकि छत्तीसगढ़ के रायपुर से बवाल की कुछ घटनाएं सामने आई हैं. मुरैना की दिमनी सीट पर हवाई फायरिंग भी हुई. इस सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में यह दूसरे चरण का मतदान है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है. एमपी में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा.
ICC World cup 2023 Final: 2500 रन, 85 विकेट... टीम इंडिया के टॉप 5 बॉलर्स-बैटर्स का रिकॉर्ड डराएगा ऑस्ट्रेलिया को
टीम इंडिया ने 8 अक्टूबर 2023 को वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, इसके बाद लगातार उसने वर्ल्ड कप में एक के बाद एक जीत दर्ज की. अब तक टीम इंडिया वर्ल्ड कप में कुल 10 मैच जीत चुकी है. अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला जीतने पर होगी. जहां उसका मुकाबला 5 बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.
छठ से पहले बड़ा तोहफा... इतना सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, चेक करें दिल्ली से मुंबई नई कीमत दिवाली (Diwali) बीत चुकी है, लेकिन फेस्टिव सीजन चालू है. अब छठ महापर्व (Chhath Puja) की धूम है, इससे पहले ही पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बड़ी राहत दी है.जी हां LPG Cylinder की कीमत में कटौती की गई है और इसके दाम दिल्ली से मुंबई तक घट गए हैं. हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये राहत कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर दी है और इसमें 50 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है.
Chhath Puja 2023: आज से शुरू हो रहा है छठ का महापर्व, नोट करें 4 दिन का पूरा कार्यक्रम हर साल कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया जाता है. इस दिन षष्ठी माता और सूर्य देव की पूजा का विधान है. इसलिए इस पर्व को 'सूर्य षष्ठी' के नाम से भी पुकारा गया है .ये पर्व चार दिन तक चलता है. इस बार छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर यानी आज से हो रही है. छठ के पहले दिन आज अमृत योग और रवि योग बन रहे हैं. आइए आपको छठ पर्व का पूरा कार्यक्रम बताते हैं.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.

झारखंड फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने राज्य के चार ऐसे जिलों की रेल कनेक्टिविटी समेत अन्य आवश्यक मांगों को लेकर यूनियन बजट में शामिल करने की बात कही है जहां आज तक रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है. आदित्य मल्होत्रा ने इन जिलों के लिए रेल परिवहन के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह कदम कैसे क्षेत्रीय विकास में सहायक होगा.

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी की संभावना है. वहीं, दिल्ली-NCR में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जम्मू कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर लगातार भारी बर्फबारी जारी है. इस बर्फबारी के कारण खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं, जिससे बड़ी तादाद में पर्यटक इन इलाकों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. मौसम के इस बदलाव ने कई रास्ते बंद कर दिए हैं जिससे कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति बनी है. श्रीनगर समेत पुलवामा, कुलगाम, शोपिया, गुरेज और अन्य क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. अमेरिका ने USS Abraham Lincoln कैरियर ग्रुप अरब सागर में तैनात कर ईरान पर हमले की धमकी दी है. ईरान डर से अपने न्यूक्लियर साइट्सको गहराई में छिपा रहा है. टनल सील कर रहा है. ड्रोन कैरियर शहीद बघेरी को बंदर अब्बास से 6 किमी दूर रखा है. IRGC 1-2 फरवरी को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में लाइव-फायर एक्सरसाइज करेगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.






