
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 02 जनवरी 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 02 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: नए साल के दूसरे दिन मौसम बेहद ठंडा है. कई जगहों पर शीतलहर का असर है. वहीं कोरोना मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच एक रिपोर्ट में एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि सांस के एक हल्के झोंके से भी Omicron फैल रहा है. लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. आज पीएम मोदी मेरठ का दौरा करेंगे.
आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 02 जनवरी 2022 की खबरें और समाचार: नए साल के दूसरे दिन मौसम बेहद ठंडा है. कई जगहों पर शीतलहर का असर है. वहीं कोरोना मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच एक रिपोर्ट में एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि सांस के एक हल्के झोंके से भी Omicron फैल रहा है. लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. आज पीएम मोदी मेरठ का दौरा करेंगे. इसके अलावा अयोध्या में नए साल पर रामलला को छप्पन भोग लगाया गया, इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. लाडो लक्ष्मी योजना के लिए ₹5000 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह ₹2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. विश्व बैंक की मदद से हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया.

ऑपरेशन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DG ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने खुलासा किया था कि विद्रोही अफगानिस्तान में बैठे उनके आकाओं के साथ संपर्क में थे. उन्होंने कहा, 'हमारे पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि इन हमलों की साजिश सीमा पार अफगानिस्तान से रची जा रही है.'

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले राजनीति गरमाई. बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यदि कोई समस्या है तो डीएम और एसएसपी से संपर्क करें.

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल के बहाने केंद्र सरकार में अहम सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चेतावनी दी है कि अगर उन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया तो जब तक दुनिया है, तब तक भारत के मुसलमान ये बात याद रखेंगे. उधर, JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कह दिया है कि ये सिर्फ राजनीतिक विरोध है. अभी बिल आया भी नहीं है, लेकिन विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है.

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दो अन्य की हालत गंभीर है. मृतक की पहचान पंथ लाल चंद्र (43) के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूरों के नाम रामकिशन चंद्र (35) और शिव दास (25) बताए जा रहे हैं. रविवार शाम करीब 5:45 बजे तीनों मजदूर दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई कर रहे थे.