
Aaj Ka Panchang: आज 07 जनवरी 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
07 जनवरी 2023 का पंचांग
पंचांग- 07 जनवरी 2023
विक्रम संवत - 2079, राक्षस शक सम्वत - 1944, शुभकृत् पूर्णिमांत - माघ अमांत - पौष
तिथि कृष्ण पक्ष प्रतिपदा - जनवरी 07 04:37 AM – जनवरी 08 07:07 AM कृष्ण पक्ष द्वितीया - जनवरी 08 07:07 AM - जनवरी 09 09:39 AM
नक्षत्र पुनर्वसु - जनवरी 07 12:14 AM – जनवरी 08 03:08 AM पुष्य - जनवरी 08 03:08 AM - जनवरी 09 06:05 AM
योग इन्द्र - जनवरी 06 08:10 AM – जनवरी 07 08:54 AM वैधृति - जनवरी 07 08:54 AM - जनवरी 08 09:43 AM
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:13 AM सूर्यास्त - 06:16 PM चन्द्रोदय - 06:36 PM चन्द्रास्त - 07:33 AM

प्रयागराज में महाकुंभ का मेला दूसरे महीने में प्रवेश कर चुका है. पिछले एक महीने में इस मौके पर 49 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं...ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा,क्योंकि न तो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम हुई है और न ही मेले के आयोजन को लेकर चल रही सियासत...दूर दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं और गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं ।

प्रधानमंत्री ने शिक्षा मंत्रालय के एक वीडियो को रिपोस्ट किया था. इसमें 'परीक्षा पे चर्चा' के चौथे एपिसोड में शोनाली सभरवाल और रुजुता दिवेकर स्वस्थ खाने की आदतों के महत्व और शैक्षणिक सफलता में गुणवत्तापूर्ण नींद की महत्वपूर्ण भूमिका पर बात कर रहे हैं. पीएम मोदी के तनाव-मुक्त जीवन जीने के मार्गदर्शन के साथ, वह छात्रों को स्वस्थ रहने और वास्तव में एक परीक्षा योद्धा की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. 13 जनवरी से शुरु हुए आस्था के महा पर्व को एक महीना पूरा हो चुका है. इस एक महीने में 48 करोड़ के करीब श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके है. कुंभ शुरु होने से पहले जो आंकड़ा प्रशासन और यूपी सरकार ने सोचा था वो पार हो चुका है और जल्द ही श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के पार हो जाएगी.

Falgun Month 2025: फाल्गुन माह शुरू, होली से लेकर महाशिवरात्रि तक देखें व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट
Falgun Month 2025: फाल्गुन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व बताया गया है. फाल्गुन का महीना पर्व-त्योहारों के लिहाज से भी बहुत खास माना जाता है. इस महीने होली, महाशिवरात्रि और आमलकी एकादशी जैसे कई प्रमुख त्योहार आने वाले हैं.