
'83' के लिए Vicky Kaushal ने दिया था ऑडिशन, 'राजी' के हिट होने पर बदला फैसला
AajTak
सूत्र ने बताया- 'विक्की ने अपनी फिल्म राजी की रिलीज से पहले फिल्म के लिए ऑडिशन दिया. पर बाद में जब राजी हिट हुई तो विक्की ने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग करना बेहतर समझा. विक्की फिल्म में सेकेंड लीड नहीं बनना चाहते थे.'
रणवीर सिंह की फिल्म 83 की कहानी जबरदस्त तारीफें बटोर रही है. इस फिल्म में डायरेक्टर कबीर खान ने बड़े पर्दे के मंझे हुए कलाकारों को एक साथ उतारा है. कपिल देव के रोल में रणवीर सिंह, ताहिर राज भसीन बने सुनील गावस्कर तो साकिब सलीम को मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में नजर आए. लेकिन 83 में मोहिंदर अमरनाथ के लिए साकिब पहली च्वॉइस नहीं थे, बल्कि कबीर खान एक्टर विक्की कौशल को इस रोल में लेना चाहते थे.

MeToo आरोपों के बाद ‘संस्कारी’ इमेज वाले आलोक नाथ पूरी तरह टूट गए हैं. बचपन के दोस्त राजेश पुरी ने बताया कि कैसे आरोपों ने उन्हें घर में कैद कर दिया. उनका करियर भी ठप हो गया है. वो अकेले रहना ही पसंद करते हैं. वो गुरुजी की शरण भी ले चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके वो उनके सत्संग तक में जाना पसंद नहीं करते.












