
73 प्रीलिम्स निकाले, 42 मेंस-8 इंटरव्यू दिए... अनोखी है पुष्पेंद्र भइया के कॉन्फिडेंस की कहानी
AajTak
जीवन के करीब 27 साल सिविल सर्विसेज की तैयारियों को समर्पित कर चुके पुष्पेंद्र श्रीवास्तव को भले ही अभी तक सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन उन्हें इसके लिए किसी से शिकायत नहीं है. चेहरे पर वही कॉन्फिडेंस और सफलता हासिल करने की लगन साफ झलकती है.
कॉन्फिडेंस का अगर मानवीयकरण हो तो उसका नाम 'पुष्पेंद्र भैया' रखा जा सकता है. अब तक UPSC समेत नौ राज्यों के सिविल सर्विसेज की 73 प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले पुष्पेंद्र श्रीवास्तव की कहानी ऐसे तमाम एस्पिररेंट्स को प्रेरित करने वाली है जो पहले ही अटेंप्ट में 'गिव अप' कर देते हैं. सिर्फ प्रीलिम्स ही नहीं, पुष्पेंद्र ने अभी तक 42 मेंस एग्जाम भी दिए हैं और आठ बार उसमें सफल होकर इंटरव्यू भी दिए, अब बस फाइनल सेलेक्शन का इंतजार है.
दिल्ली के मुखर्जी नगर में नेहरू विहार की एक बिल्डिंग में खड़ी सीढ़ियां चढ़कर तीसरी मंजिल पर है पुष्पेंद्र भैया का कमरा. कमरे के एक तरफ पुरानी किताबों का ढेर है तो दूसरी तरफ मेज पर नई किताबें और नोट्स. पुष्पेंद्र भैया इन दिनों एमपी पीएससी के इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं. कोरोना के कारण उन्हें ये अटेंप्ट मिला है जिसे वो चूकना नहीं चाहते. इलाके में उनका नाम सुनकर उनसे संपर्क किया तो वो बिल्डिंग के नीचे ही लेने पहुंच गए.
'भइया' पुष्पेंद्र किसी काउंसलर या गाइड से कम नहीं हैं
दमकते चेहरे वाले पुष्पेंद्र गर्मजोशी से मिले. इलाके में नए एस्पिमरेंट हों या तैयारी कर रहे यूपीएससी के पुराने महारथी, सभी के 'भैया' पुष्पेंद्र किसी काउंसलर या गाइड से कम नहीं हैं. उनके कमरे में किताबों की अलग-ही खुशबू भरी है. जीवन के करीब 27 साल सिविल सर्विसेज की तैयारियों को समर्पित कर चुके पुष्पेंद्र श्रीवास्तव को भले ही अभी तक सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन उन्हें इसके लिए किसी से शिकायत नहीं है. चेहरे पर वही कॉन्फिडेंस और सफलता हासिल करने की लगन साफ झलकती है. नेहरू विहार में कई सालों से रह रहे पुष्पेंद्र को अब इलाके में एक अलग पहचान मिल चुकी है.
पुष्पेंद्र से जब उनकी अब तक की जर्नी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं एक के बाद एक प्रीलिम्स तो कभी मेंस देने में ही बिजी रहा. मुझे पता ही नहीं चला कि कब इतने साल बीत गए. मैंने अब तक क्या मिस किया, इसके बारे में कभी नहीं सोचा. मैंने अब कितना ज्ञान और सम्मान प्राप्त किया, वो ही मेरी पूंजी है.
विकास दिव्यकीर्ति जैसे नाम भी उनके साथ तैयारी कर रहे थे

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










