
7 माह की प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड का किया मर्डर, फिर लड़के ने फोन पर भेजे शॉकिंग मैसेज
AajTak
आरोपी बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपनी गर्भवती गर्लफ्रेंड की बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. बाद में उसने शव को जलाने की कोशिश की.
इस शख्स ने अपनी गर्भवती गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसके शव को घर के पास सुनसान जगह पर छिपा दिया. उसने हत्या के बाद गर्लफ्रेंड के ही फोन पर कई मैसेज भी भेजे. इनमें उसने झूठी चिंता जताने की कोशिश की. 30 साल का आरोपी एलेसांड्रो इम्पाग्नाटीलो इटली के मिलान में एक बार टेंडर का काम करता है. उसने अपनी 29 साल की गर्लफ्रेंड गूलिया ट्रामोंटानो की हत्या की बात को कबूल कर लिया है. जो सात महीने की गर्भवती थी.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, उसने हत्या के बाद शनिवार 27 जून की रात दो बार उसके शव को जलाने की कोशिश की. एक बार फ्लैट के बाथरूम में और दूसरी बार घर के पास वाले इलाके में. इसके बाद उसने रविवार को पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने गुलिया को ढूंढने के लिए बडे़ स्तर पर तलाश अभियान चलाया. बुधवार और गुरुवार की रात इस किलर बॉयफ्रेंड ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि गुलिया को चाकू मारे जाने के बाद उसी ने उसके शव को छिपा दिया था.
किसी और लड़की से भी था रिलेशन
शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को बताया उसकी गर्लफ्रेंड गुलिया को शक हो गया था कि वो अपनी एक सहकर्मी के साथ रिलेशनशिप में है. उसने उस सहकर्मी को भी नहीं बताया कि उसकी पहले से एक गर्लफ्रेंड गुलिया है और वो उसी के बच्चे को जन्म देने वाली है. उसने पुलिस के सामने नाटक किया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के लापता होने से काफी दुखी है. वो हर रोज उसे मैसेज भेजता था, जिस दिन उसके लापता होने की शिकायत दर्ज हुई उस दिन भी. जबकि वो जानता था कि वो मर चुकी है और उसी ने उसको मारा है.
पुलिस को एलेसांड्रो की बातों पर शक हुआ. फिर पता चला कि गुलिया ने मौत से पहले उसकी सहकर्मी से मुलाकात की थी. और दोनों ही महिलाओं के सामने उसकी सच्चाई आ गई थी. इसके अलावा उसके फोन की हिस्ट्री से पता चला कि उसने 'शव को कैसे जलाएं' और 'खून के धब्बे कैसे हटाएं' सर्च किया था. इसके बाद वो पकड़ा गया.
वहीं उसने रविवार को मैसेज में लिखा था कि 'बेबी तुम कहां हो? हम सब चिंता कर रहे हैं.' इसके अगले दिन सोमवार को लिखा, 'मैं हमारी छुट्टियों की तस्वीरें देख रहा था. मुझे पता है मैं बीते कुछ महीनों से एक अच्छा बॉयफ्रेंड नहीं था.' उसने मंगलवार को लिखा, 'हमें बस बता दो कि तुम किसी और देश में चली गई हो.' उसने हत्या वाले दिन अपनी लवर को मैसेज कर लिखा, 'अब मैं एक आजाद पुरुष हूं.'

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










