
6 मेटल प्लेट, 6 लाख बिल... बेंगलुरु की खराब सड़कों पर गंभीर रूप से घायल युवक का वीडियो वायरल
AajTak
बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने शहर की खराब सड़कों को एक गंभीर दुर्घटना के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से अपनी आपबीती रिकॉर्ड की और अधिकारियों से इस घटना पर ध्यान देने की अपील की.
बेंगलुरु की खराब सड़कों की वजह से एक बार फिर बड़ी दुर्घटना सामने आयी है. शहर की खराब और खतरनाक रोड कंडीशन का शिकार बने एक व्यक्ति ने अस्पताल के बिस्तर से अपनी दर्दनाक कहानी शेयर की. उनकी यह वीडियो क्लिप, जिसे उनकी मित्र ख्याति श्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, देखते ही देखते वायरल हो गई. यह घटना सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं, बल्कि बेंगलुरु की सड़कों पर बढ़ते खतरे और प्रशासन की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. तो चलिए जानते हैं क्या है मामला.
शरीर में लगी छह मेटल प्लेटें अपने कैप्शन में ख्याति ने लिखा कि उनके दोस्त की दोपहिया गाड़ी एक खराब और बिना निशान वाले स्पीड ब्रेकर की वजह से फिसल गई. जब वे अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी. ख्याति ने लिखा, “अगली बार जब आपका कोई अपना सड़क हादसे के कारण अस्पताल में मिले, तो जरूर पूछिए कि असली जिम्मेदार कौन है? हेलमेट पहनना जरूरी है, लेकिन बिना निशान वाला स्पीड ब्रेकर क्यों चल जाता है?
तेज चलाने पर जुर्माना लगता है, लेकिन टूटी हुई सड़कों और फुटपाथों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं? हर साल सड़कें क्यों खोदी जाती हैं?” उन्होंने आगे बताया कि उनके दोस्त को इस हादसे की वजह से 6 लाख रुपये का मेडिकल बिल देना पड़ रहा है, उसकी बड़ी सर्जरी हुई है, शरीर में छह मेटल प्लेटें लगी हैं, और अब वह छह महीने तक चल भी नहीं पाएगा. ख्याति ने कहा कि एक सही स्पीड ब्रेकर बनाने की लागत निश्चित ही इतनी बड़ी कीमत से बहुत कम होती.
शरीर में कई जगहों पर चोटें आईं वीडियो में सौरभ पांडे नाम के व्यक्ति बताते हैं, “बेंगलुरु की लगभग हर सड़क गड्ढों से भरी हुई है. इसी वजह से मेरे हाथ, पैर और बांह में गंभीर चोट आई हैं. आप खुद देख सकते हैं. यह हालत बहुत खराब है, कृपया शहर की सड़कों के लिए कुछ कीजिए, अब बहुत हो गया.” यह वीडियो इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्त ख्याति ने शेयर किया, जिसमें उन्होंने सालों से चल रही खराब सड़कों की समस्या पर गुस्सा और चिंता जताई. बेंगलुरु में टूटी सड़कें और गहरे गड्ढे लंबे समय से लोगों के लिए बड़ी परेशानी बने हुए हैं। यह मुद्दा बार-बार चर्चा में आता है, लेकिन हालात सुधारने की बजाय और खराब होते जा रहे हैं.
अधिकारियों ने की सड़क सुधार की मांग गड्ढों की सही संख्या बार-बार पैचवर्क और नए नुकसान के कारण बदलती रहती है, लेकिन हाल के आंकड़े बताते हैं कि समस्या कितनी बड़ी है. 2025 के अंत तक बीबीएमपी ने अपने इलाके में 3,995 गड्ढे दर्ज किए थे, जबकि ट्रैफिक पुलिस ने मुख्य सड़कों पर 4,830 गड्ढे चिन्हित किए. ख्याति ने अपनी पोस्ट में संबंधित अधिकारियों को टैग करते हुए सड़क सुधार की मांग भी की है.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










