
500 रुपये दाम, ट्रेन में मिट्टी भरकर फर्जी पावरबैंक बेच रहा था शख्स, यात्री ने रंगे हाथों पकड़ा: VIDEO
AajTak
ट्रेन में हुई इस घटना का एक मिनट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया यूजर्स 'स्कैम 2024' कह रहे हैं. विक्रेता ट्रेन में आकर एक यात्री से पूछता है कि उसे पावर बैंक चाहिए या नहीं.
ट्रेन में अक्सर तमाम तरह का सामान बेचते लोग दिख जाएंगे. कोई चना, पानी तो कोई ईयरफोन समेत अन्य तरह का सामान बेचता नजर आ जाता है. लेकिन इनमें से कई कुछ विक्रेता यात्रियों को बेवकूफ बनाने से भी पीछे नहीं हटते. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स यात्रियों को पावर बैंक बेचता दिख रहा है. वो इनके दाम 500 और 550 रुपये बताता है. तभी एक यात्री उसकी चोरी पकड़ लेता है. वो जिन पावरबैंक को इतना महंगा बेच रहा होता है, उनके भीतर मिट्टी भरी हुई थी.
ट्रेन में हुई इस घटना का एक मिनट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया यूजर्स 'स्कैम 2024' कह रहे हैं. विक्रेता ट्रेन में आकर एक यात्री से पूछता है कि उसे पावर बैंक चाहिए या नहीं. इस पर यात्री पूछता है कि क्या ये असली है. इस पर विक्रेता कहता है कि हां असली है. वो कहता है कि एक साल की गारंटी है. हालांकि ये पावर बैंक फर्जी थे. विक्रेता कहता है, 'अगर ये टूटेगा तो मैं बदल दूंगा.' वो कहता है कि उसके पास 500 से 550 रुपये की रेंज में कई पावर बैंक हैं. वो फिर यात्री को 300 रुपये में पावर बैंक देने को तैयार हो जाता है. इसके बाद यात्री प्रोडक्ट की क्वालिटी चेक करने को बोलता है.
इसके बाद यात्री पावर बैंक को खोलकर देखने लगता है. उसे इसमें मिट्टी भरी हुई मिलती है. इसे बेचने वाले शख्स ने नहीं सोचा था कि यात्री ऐसा करेगा. वो इसे यात्री से छीनने की कोशिश करता है. वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'पावर बैंक के अंदर मिट्टी मिली. सावधान रहें.' पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Iamsankot नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसे अभी तक 3.29 लाख व्यूज मिले हैं. जबकि 3.3 हजार लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मिट्टी बेच रहा है.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'चोरी करने के अजब गजब तरीके.'

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











