
50 की हुईं तनाज ईरानी, बरकरार है एक्ट्रेस की खूबसूरती, देखें फोटोज
AajTak
उन्होंने अपनी बर्थडे फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'मेरा माइलस्टोन बर्थडे! एक नहीं कई तरह से!'. तनाज ने इस पोस्ट में अपने जीने के लिए नए तरीकों को मेंशन किया है, जो कि काफी दिलचस्प है.
एक्ट्रेस तनाज ईरानी ने 8 अप्रैल को अपना 50वां जन्मदिन मनाया. उनकी जिंदगी के इस खास मौके को हसबेंड बख्तियार ईरानी ने डेस्टिनेशन बर्थडे में बदलकर और भी स्पेशल बनाया. लोनावला के रिजॉर्ट में तनाज ने अपने बच्चों और परिवार के साथ धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने 50वें बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है. यूं तो उम्र देखते देखते निकल जाती है, पर तनाज को देखकर आपको इस कहावत पर एक बार शक हो सकता है. 50 की उम्र में भी तनाज काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं.More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












