
400 करोड़ में बनी Brahmastra में Ranbir Kapoor ने फ्री में किया काम, नहीं ली फीस? डायरेक्टर ने बताया सच
AajTak
अयान मुखर्जी की एक क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें स्टारकास्ट की फीस के बारे में सवाल किया गया. तब अयान ने खुलासा किया कि रणबीर ने ये फिल्म बनाने के लिए पैसा नहीं लिया है. वे कहते हैं- ये सच है कि जो रणबीर की बतौर स्टार एक्टर प्राइस है, उन्होंने फिल्म को बनाने के लिए कुछ नहीं लिया है.
स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. फिल्म ने 14 दिनों में 230.57 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. मूवी 250 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है. ब्रह्मास्त्र में रणबीर अग्निअस्त्र बने हैं. उनके काम को सराहा जा रहा है. मगर क्या आप जानते हैं रणबीर ने ब्रह्मास्त्र के लिए कोई फीस नहीं ली. ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है. जिसका सच अब डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बताया है.
क्या रणबीर कपूर ने नहीं ली फीस?
ब्रह्मास्त्र की रिलीज के बाद मूवी प्रमोशन के दौरान अयान मुखर्जी ने ये खुलासा खुद किया है. अयान मुखर्जी के इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल हो रही है. जिसमें डायरेक्टर से स्टारकास्ट की फीस के बारे में सवाल किया गया. जिसपर अयान ने खुलासा किया कि रणबीर ने ये फिल्म बनाने के लिए एक भी पैसा नहीं लिया है. वे कहते हैं- ये फिल्म हमारी बहुत बड़ी जिद और पर्सनल बलिदान की वजह से बनी है. इसलिए हां, ये सच है कि जो रणबीर की बतौर स्टार एक्टर प्राइस है, उन्होंने फिल्म को बनाने के लिए कुछ नहीं लिया है.
10 सालों में बनी ब्रह्मास्त्र
''मैं मानता हूं कि इसके बगैर हम ये फिल्म को बना ही नहीं पाते. ये बहुत बड़ी चीज है क्योंकि ऐसा संभव नहीं होता. मुझे नहीं पता ऐसा कितने और लोगों ने किया होगा.'' मालूम हो, अयान मुखर्जी को मूवी ब्रह्मास्त्र बनाने के लिए 10 साल लगे थे. अयान मुखर्जी की इतने सालों की मेहनत रंग लाई है. मूवी को काफी पसंद किया जा रहा है. वीएफएक्स की तारीफ हो रही है, अयान के निर्देशन में कमियां जरूर निकाली जा रही हैं. इस पर बोलते हुए अयान ने कहा है कि वे पार्ट 2 में इसकी भरपाई करेंगे और ऑडियंस को ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट से बेहतर फिल्म देंगे.
द कश्मीर फाइल्स को पछाड़ेगी ब्रह्मास्त्र?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










