
40 की उम्र में रिटायर, जेब में रहेगा 10 करोड़... ये है 15x15x15 फॉर्मूला का कमाल!
AajTak
यह फॉर्मूला 25 साल से लेकर 45 साल तक के लोगों पर फिट बैठता है. आप इस आसान फॉर्मूले से केवल 15 साल में एक करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. वहीं 30 साल में इस ट्रिक्स से 10 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं.
अभी तो उम्र केवल 25 साल है, अभी तो मौज मस्ती का टाइम है. बाद में बचत के बारे में सोचेंगे. अक्सर और अधिकतर युवाओं का बचत को लेकर यही जवाब होता है. लेकिन उन्हें समझने की जरूरत है, जब जिम्मेदारी बढ़ती है तो फिर खर्चे भी बढ़ जाते हैं. वैसे समय में सेविंग (Saving) और मुश्किल काम हो जाता है.
लेकिन आज के दौर में कुछ युवा ऐसे भी हैं, जो करियर की शुरुआत यानी पहली नौकरी से ही बचत पर फोकस करने लगते हैं. यही नहीं, कुछ लोग तो 40 साल, 45 साल और 50 साल की उम्र में रिटायरमेंट का प्लान करने लग जाते हैं. ये तभी संभव हो पाता है, जब पहली नौकरी के साथ ही बचत करने लग जाते हैं. अगर आप भी 15 साल में रिटायर होना चाहते हैं तो ये फॉर्मूला आपके काम आने वाला है. दरअसल, यह फॉर्मूला 25 साल से लेकर 45 साल तक के लोगों पर फिट बैठता है. केवल 15 साल तक इस फॉर्मूले को अपनाकर देखिए. 25 साल वाले 40 साल में कामयाब हो जाएंगे. 30 वाले 45 की उम्र में और 40 साल वाले 55 का होते-होते इस फॉर्मूले से करोड़पित बन जाएंगे.
आइए जानते हैं ऐसा कौन-सा फॉर्मूला है, 15 साल में ही किसी को भी करोड़पति (Crorepati) बना देता है. हम बात कर रहे हैं 15x15x15 नियम यानी (15*15*15 Formula). आप इस आसान फॉर्मूले से केवल 15 साल में एक करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. वहीं 30 साल में इस ट्रिक्स से 10 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. अगर आप घर, गाड़ी, बच्चों की पढ़ाई, बच्चों की शादी या फिर अपने रिटायरमेंट के लिए प्लान कर रहे हैं, तो इस फॉर्मूले से लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.
निवेश के लिए बचत जरूरी लेकिन किसी भी आर्थिक लक्ष्य को हासिल करने के लिए निवेश करना होगा, और लगातार करना होगा, 15x15x15 फॉर्मूला म्यूचुअल फंड से जोड़कर दर्शाया गया है. आज में दौर में वित्तीय सलाहकार निवेशकों को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में SIP की सलाह देते हैं. क्योंकि म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहद सरल है. किसी भी उम्र के लोग म्यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं. इसके पीछे कम्पाउंडिंग (Compounding) की ताकत होती है. पावर ऑफ कम्पाउंडिंग का फॉर्मूला कहता है कि निवेश को लंबी अवधि तक जारी रखना होगा.
15x15x15 फॉर्मूला क्या है? इसमें तीन 15 है, पहला 15 निवेश की राशि को निर्धारित करता है. यानी हर महीने 15 हजार रुपये निवेश की जरूरत है. उसके बाद दूसरा 15 का मतलब लगातार इस निवेश को 15 साल तक जारी रखना होगा. जबकि तीसरा 15 कहता है कि उस निवेश पर सालाना 15 फीसदी ब्याज मिलना चाहिए.
कैसे कमा रहा है ये फॉर्मूला? अब आपको बताते हैं, 15x15x15 फॉर्मूले (15*15*15 Rule in Mutual Funds) से कैसे महज 15 साल में आप करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 15 साल तक 15 हजार रुपये महीने म्यूचुअल फंड में लगाना होगा, और इस निवेश पर 15 फीसदी सालाना ब्याज मिलना चाहिए. जिसके बाद 15 साल में निवेशक को कुल 1,00,27,601 रुपये (एक करोड़ से ज्यादा) मिलेंगे. वहीं इस दौरान निवेशक को 27 लाख रुपये जमा करना होगा, जिसपर बंपर 73 लाख रुपये ब्याज मिलेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










