
30 साल बाद TV पर कमबैक करेगी 'रामायण' की एक्ट्रेस, सालों से पहले छोड़ दी थी इंडस्ट्री, विदेश में बसाया था घर
AajTak
अंजलि व्यास ने रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का रोल निभाया था. 'रामायण' शो में अंजलि को काफी पसंद किया गया था. उन्होंने अपने किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. मगर अब सालों बाद एक्ट्रेस कहां हैं और क्या कर रही हैं? आइए जानते हैं...
क्या आपको एक्ट्रेस अंजलि व्यास याद हैं? अंजलि ने रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का रोल निभाया था. 'रामायण' शो में अंजलि को काफी पसंद किया गया था. उन्होंने अपने किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. लेकिन फिर अचानक एक्ट्रेस इंडस्ट्री से गायब हो गईं. मगर अब सालों बाद एक्ट्रेस कहां हैं और क्या कर रही हैं? आइए जानते हैं...
सालों से कहां गायब हैं अंजलि?
बता दें कि 'रामायण' शो के बाद अंजलि इंडिया और इंडस्ट्री छोड़कर विदेश में बस गई थीं. कई सालों से वो लाइमलाइट से दूर हैं. उन्होंने खुद इस बात का खुलास किया है. लेकिन अब ऐसी चर्चा है कि अंजलि व्यास जल्द ही टीवी पर अपना कमबैक कर सकती हैं.
जी हां, अंजलि 30 साल के लंबे गैप के बाद फिर से टीवी पर कमबैक करने की प्लानिंग कर रही हैं. ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने इस बारे में जानकारी दी है. अंजलि ने कहा- मैंने रामायण के बाद काम नहीं किया, क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई थी. 'हालांकि, मैं ट्रिप के दौरान रामानंद सागर से मिली थी, जब वो 'कृष्णा' शो बना रहे थे, उन्होंने मुझे इसमें रोल भी ऑफर किया था. मुझे अभी भी काफी ऑफर्स मिल रहे हैं. लेकिन कोई भी फैसला लेने से पहले मैं अपना वक्त लूंगी.'
अंजलि ने ये तो साफ कर दिया है कि उन्हें कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स आ रहे हैं, लेकिन वो कब और किस शो का हिस्सा बनेंगी, इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है. अंजलि व्यास की बात करें तो वो पिछले 30 सालों से लाइमलाइट से दूर हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो सालों से ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं. लेकिन आज भी वहां इंडियन लोग उन्हें 'रामायण' शो की वजह से पहचान लेते हैं.
अंजलि को कैसे मिला था रामायण शो?

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











