
3 साल तक ऑडिशन देते रहे 'द फैमिली मैन के जेके', बोले- बेचना पड़ा था घर और बीवी के जेवर
AajTak
'द फैमिली मैन के जेके' के किरदार की वजह से घर-घर में पॉपुलर हुए शारिब हाशमी जब अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हैं, तो इमोशनल हो जाते हैं. शारिब ने बताया कि तीन साल तक वे लगातार ऑडिशन देते रहे. इस बीच उनकी सेविंग्स के सारे पैसे तक खत्म हो चुके थे.
यशराज बैनर की फिल्म 'जब तक है जान' से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले शारिब हाशमी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग एक दशक से ज्यादा होने वाले हैं. ओटीटी से लेकर फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले शारिब आज दर्शकों की पसंदीदा एक्टर की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं.
हालिया रिलीज फिल्म जरा हटके जरा बचके में भले ही शारिब कम समय के लिए नजर आए हों, लेकिन दर्शकों के आंखों से बच नहीं पाए हैं. दरोगा के किरदार के लिए शारिब को फैंस का लगातार प्यार मिल रहा है. शुक्रवार को शारिब की एक अपकमिंग फिल्म तरला का टीजर लॉन्च किया गया. जिसमें वो तरला के हसबैंड का किरदार निभाने वाले हैं. इस बायोपिक में हुमा कुरैशी तरला के किरदार को साकार करतीं नजर आएंगी.
'काफी समय बाद लीड रोल कर रहा हूं'
अपने इस प्रोजेक्ट पर शारिब कहते हैं- मैं इससे पहले एक्साइटेड फिल्मिस्तान के वक्त हुआ था. आज ठीक वैसी ही खुशी मेरे चेहरे पर है. काफी लंबे समय बाद मुझे लीड रोल करने का मौका मिला है. मैं इसमें हुमा के ऑपोजिट हूं. इस फिल्म की कहानी मेरे निजी जीवन से थोड़ी प्रभावित है. मैं तरला के किरदार से खुद को रिलेट कर पाता हूं. एक उम्र के बाद जब तरला जी को अपने करियर को लेकर दिशा नहीं मिल पा रही थी, तब जाकर उन्हें अहसास हुआ कि कुकिंग ही शायद उनका पैशन है. ठीक मेरे साथ भी हुआ, जब मैं 33 साल का हो चुका था, तब जाकर लगा कि मेरे अंदर एक एक्टर छिपा है और फिर वहां से मैंने एक्टिंग में अपनी जमीन तलाशने की जर्नी शुरू की थी.
33 साल में चढ़ा एक्टिंग का भूत
इस किस्से पर डिटेल में बात करते हुए शारिब बताते हैं- मैं अच्छा खासा प्रोडक्शन में जॉब कर रहा था. मुझ पर मेरी पत्नी और एक बेटे की जिम्मेदारी थी. उसी बीच काम में मन नहीं लगता था. कह लें, मजा नहीं आता था. मैं समझ नहीं पा रहा था कि आखिर मैं करना क्या चाहता हूं. फिर एक दिन अहसास हुआ कि मुझे एक्टिंग में शायद अपनी किस्मत आजमानी चाहिए क्योंकि मैं कॉलेज और स्कूल के दिनों में एक्टिंग ग्रुप्स में काफी एक्टिव था. हालांकि इस असमंजस में था कि एक्टिंग करियर एक जुए की तरह है, ऊपर से मुझ पर परिवार की जिम्मेदारी है. मेरी पत्नी ने उस वक्त मेरा सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि अगर दिल की नहीं सुनोगे, तो जिंदगीभर खुश नहीं रह पाओगे.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











