
3 महीने बाद KL Rahul की दुल्हनिया बनेंगी Athiya Shetty? सुनील शेट्टी ने दिया ये जवाब
AajTak
आज कल सोशल मीडिया पर हर तरफ केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की खबरें पढ़ने को मिल रही हैं. वहीं अब सुनील शेट्टी का स्टेटमेंट केएल राहुल और अथिया के फैंस के लिये एक बड़ा झटका है, लेकिन उम्मीद पर दुनिया कायम है. इसलिये निराश होने की जरूरत नहीं है.
Athiya shetty KL Rahul Wedding: इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की लाडली बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी के चर्चे हैं. इंटरनेट पर हर ओर क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी की शादी की खबरें छाई हैं. कहा जा रहा है कि अगले तीन महीने में अथिया और टीम इंडिया के उपकप्तान शादी के बंधन में बंध जायेंगे. अथिया और केएल राहुल की वेडिंग खबरों पर अब सुनील शेट्टी का जवाब आ चुका है. चलिये फिर शादी की अपडेट जान लेते हैं.
अथिया की वेडिंग पर क्या बोले एक्टर केएल राहुल और अथिया शेट्टी पिछले तीन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं अब अपने रिश्ते को लेकर दोनों काफी ओपन हो चुके हैं. हाल ही में केएल राहुल के पेरेंट्स ने मुंबई में अथिया से मुलाकात भी की. इसके बाद खबरें आने लगी कि अथिया और केएल राहुल शादी करने वाले हैं. हर तरफ से अथिया की शादी खबरें सुनने के बाद सुनील शेट्टी ने इसकी सच्चाई बयां की है.
सुनील शेट्टी ने जो कहा है कि वो जानने के बाद अथिया और केएल राहुल के फैंस का दिल टूटने वाला है. सुनील शेट्टी ने केएल राहुल और अथिया की शादी की खबरों को अफवाह बताकर उसे खारिज कर दिया है. सुनील शेट्टी का कहना है कि फिलहाल अथिया की शादी की कोई प्लानिंग नहीं है ना ही कोई तैयारी चल रही है.
सुनील शेट्टी का स्टेटमेंट केएल राहुल और अथिया के फैंस के लिये एक बड़ा झटका है, लेकिन उम्मीद पर दुनिया कायम है. इसलिये निराश होने की जरूरत नहीं है. क्या पता अथिया और केएल राहुल को लेकर उड़ी ये अफवाह सच साबित हो जाये. फिलहाल के लिये तो यही कहेंगे कि अगर अथिया और राहुल शादी करते हैं, क्रिकेट और बॉलीवुड कॉम्बो की एक और जोड़ी बन जाएगी. जैसे विराट-अनुष्का, हार्दिक पांडया-नताशा स्तांकोविक, हरभजन सिंह-गीता बसरा, युवराज सिंह-हेजल कीच और जहीर खान-सागरिका घटगे की बनी है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











