
24 साल की महिला बनी 21 बच्चों की मां, घर में 16 नैनी को काम पर रखा
AajTak
जॉर्जिया में एक करोड़पति शख्स गैलीप की पत्नी 24 साल की पत्नी क्रिस्टीना ओज़टर्क ने पिछले साल मार्च और इस साल जुलाई के बीच सरोगेट्स के जरिए माता-पिता बनने पर 142,000 पाउंड यानी की 1,46,78,156 रुपये खर्च किए हैं.
आमतौर पर किसी भी महिला के लिए एक से ज्यादा बच्चे को संभालना मुश्किल होता है लेकिन मूल तौर पर रूस की रहने वाली एक महिला ऐसी भी है जो 21 बच्चों की मां है. उसका नाम क्रिस्टीना ओज़टर्क है. अपने 21 बच्चों को संभालने के लिए महिला ने 16 नैनी को काम पर रखा है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












