
2026 में किस की होगी बल्ले-बल्ले और किन लोगों की नौकरी पर आएगा संकट?
AajTak
2026 सिर्फ कैलेंडर का नया साल नहीं होगा, यह कई लोगों की किस्मत बदलने वाला साल साबित हो सकता है. टेक्नोलॉजी की रफ्तार, AI का तेज विस्तार, कंपनी री-स्ट्रक्चरिंग और नई इंडस्ट्रीज़ के उभरने से लाखों नौकरियों का भविष्य बदल सकता है. सवाल यह है कि कौन होगा विनर और किस पर मंडराएगा संकट?
साल 2026 तेजी से बदलते टेक्नोलॉजी ट्रेंड, AI ऑटोमेशन, ग्लोबल इकोनॉमी और नई स्किल्स की डिमांड से भरा होगा. कुछ सेक्टर तेजी से उभरेंगे. जहां नौकरी और कमाई दोनों बढ़ेंगी, जबकि कई सेक्टर ऐसे भी होंगे जहां कर्मचारियों पर खतरा मंडराएगा. नीचे जानें 2026 में किसकी बल्ले-बल्ले, और किसकी नौकरी पर संकट आने वाला है.
1. AI, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस प्रोफेशनल्स AI तेज़ी से हर इंडस्ट्री में शामिल हो रहा है.AI इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, प्रॉम्प्ट इंजीनियर, AI ट्रेनर—इनकी भारी मांग रहेगी. इनकी सैलरी भी 30–60% तक बढ़ने के आसार हैं.
2. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स AI के साथ साइबर हमलों में भी बढ़ोतरी होगी. कंपनियां सुरक्षा को प्राथमिकता देंगी. Ethical hackers, security analysts, cloud security engineers की खासी मांग रहेगी.
3. हेल्थकेयर और मेडिकल सेक्टर एजिंग पॉपुलेशन और टेक-सक्षम मेडिकल सिस्टम की वजह से डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल टेक्नीशियन, फार्मा रिसर्चर सबकी मांग बढ़ेगी. टेक-आधारित नौकरियां जैसे टेलिमेडिसिन एक्सपर्ट भी उभरेंगी.
4. डिजिटल कंटेंट, क्रिएटिव इंडस्ट्री और इन्फ्लुएंसर्स वीडियो कंटेंट, रील्स, पॉडकास्ट और डिजिटल विज्ञापन लगातार बढ़ेंगे. वीडियो एडिटर, कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया मैनेजर—इनका सुनहरा समय रहेगा.
5. ग्रीन एनर्जी और EV सेक्टर सोलर, विंड एनर्जी, इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी टेक्नोलॉजी में बूम जारी रहेगा. EV टेक्नीशियन, बैटरी इंजीनियर, सोलर एक्सपर्ट की नौकरी पक्की और हाई-पेइंग होगी.

कम कीमत में ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मार्केट में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको अलग-अलग ब्रांड के विकल्प मिल जाएंगे, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आते हैं. आप 1000 रुपये से कम कीमत में पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर खरीद सकते हैं. हम आपके लिए ऐसे स्पीकर्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं.












